PM Modi ने यूक्रेन दौरे के लिए प्लेन की जगह क्यों चुना ट्रेन को, जानिए इस ट्रेन की खासियत
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय पोलैंड के दौरे पर हैं। जिसके बाद वो 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे की खास बात ये है कि पीएम यूक्रेन किसी प्लेन से नहीं बल्कि ट्रेन से जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कीव जाने के लिए प्लेन की जगह पोलैंड से यूक्रेन तक ट्रेन से सफर करने का फैसला किया है। इस ट्रेन को ट्रेन फोर्स वन के नाम से जाना जाता है। ये ट्रेन दुनियाभर में अपनी लग्जरी सुविधाओं के लिए जानी जाती है। प्रधानमंत्री अपने 7 घंटे लंबे यूक्रेन के दौरे के लिए 20 घंटे की ट्रेन यात्रा करेंगे।
प्लेन की जगह क्यों चुना ट्रेन कोप्रघानमंत्री के प्लेन की जगह ट्रेन को चुनने का एक कारण रूस-यूक्रेन युध्द भी है। दरअसल लंबे समय से चल रहे रूस-यूक्रेन युध्द के कारण यूक्रेन के सभी एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही ट्रेन से सफर करना पीएम की सुरक्षा की दृष्टि से भी ठीक है। प्रधानमंत्री कीव से गुरूवार की शाम को निकलेंगे। यूक्रेन के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की से भी मुलाकात करेंगे।
कई बड़ी हस्तियां भी कर चुकी हैं इस ट्रेन में सफरये पहली बार नहीं है, जब कोई बड़ी हस्ती इस ट्रेन से सफर कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी से पहले भी कई देशों के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री यूक्रेन का सफर इस लग्जरी ट्रेन से कर चुके हैं। पीएम मोदी से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस ट्रेन में सफर किया। साल 2022 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैंक्रो ने भी इस ट्रेन में सफर का अनुभव किया। इसके अलावा और भी कई हस्तियों ने इस ट्रेन की लग्जरी सुविधाओं का अनुभव किया है।
पीएम मोदी का दौरा है खास प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे के बाद दोनो देशों के बीच रक्षा सौदों संबधीं बातचीत भी हो सकती है। इसके साथ ही पीएम मोदी का कहना है कि वो यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से इस संघर्ष के बीच शांति के संकल्प को लेकर बात करेंगे।क्या खासियत है इस ट्रेन की
बात अगर इस ट्रेन की सुविधाओं की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'रेल फोर्स वन' का इंटीरियर बेहद सुरक्षित और लग्जीरियस है। ऐसा लगता है मानो किसी आलीशान होटल को पहियों पर चला दिया गया हो। इसमें लकड़ी के पैनल वाले केबिन बने हैं, जिनमें काम और आराम के लिए ज़रूरी सभी चीजें मौजूद हैं। इसके साथ ही इस ट्रेन में मीटिंग के लिए एक बड़ी लंबी टेबल, एक आलीशान सोफा है। दीवार पर एक टीवी लगा हुआ है और सोने की व्यवस्था भी काफी आरामदायक है। इस आलीशान ट्रेन को 2014 में क्रीमिया आने वाले टूरिस्ट के लिए बनाया गया था। आपको बता दें कि ये ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजनों पर नहीं बल्कि डीजल इंजनों पर चलाई जाती है।