PM Modi's Janta Curfew: पीएम मोदी ने Coronavirus को हराने के लिए 22 मार्च को लगाया जनता कर्फ्यू, जानें क्या करना होगा उस दिन
नई दिल्ली(पीटीआई)। PM Modi address to nation today Highlights: गुरुवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया। करीब आधे घंटे का उनका संबोधन कोरोना वायरस, उसके खतरे और बचाव के तरीकों पर ही केंद्रित रहा। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि वर्ल्ड वॉर एक और दो के वक्त भी जितने ज्यादा देश प्रभावित नहीं हुए थे, उससे कहीं ज्यादा देश आज कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं। उन्होंने यह कहा कि भारत में पिछले कुछ दिनों से लोगों में यह सोच पैदा हो रही है, कि सबकुछ ठीक है, और उन्हें कोरोना का खतरा नहीं है। मोदी जी ने कहा यह माइंडसेट ठीक नहीं है। पीएम मोदी ने देशवासियों से और क्या क्या कहा, आगे पढ़ें मुख्य बातें।
- 22 मार्च को देश में रहेगा Janta Curfew: पीएम मोदी ने कहा है कि 22 मार्च रविवार को देश के सभी नागरिक 'जनता कर्फ्यू' का पालन करें। आम लोग घरों से बाहर न निकलें।
- जनता कर्फ्यू रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा। इस दौरान सभी देशवासियों को जनता-कर्फ्यू का पालन करना है और घर से बाहर नहीं निकलना है।इस रविवार,
यानि
22 मार्च को,
सुबह 7 बजे से रात
9 बजे तक, सभी देशवासियों को,
जनता-कर्फ्यू का पालन करना है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
मैं देशवासियों को इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूं कि देश में दूध,
खाने-पीने का सामान, दवाइयां,
जीवन के लिए ज़रूरी ऐसी आवश्यक चीज़ों की कमी ना हो इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
- हमारे परिवार के सभी वरिष्ठ नागरिकों को घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए।- मोदी जी बोले, मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि मेडिकल स्टाफ पर दबाव कम करने के लिए नियमित जांच के लिए अस्पतालों में जाने से बचें।देखिए PM Modi की Live स्पीच , जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस को हराने के लिए बताई जनता कर्फ्यू की बात- कोरोनावायरस से उत्पन्न होने वाली आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने COVID-19 Economic Response Task Force बनाने का फैसला लिया है।- पीएम ने लोगों से पैनिक मानकर खरीदारी से बचने के लिए कहा, उनका कहना है कि खाने और दवा जैसी जरूरी चीजों की जमाखोरी नहीं करनी चाहिए।