भारत-पाक के तल्‍ख रिश्‍तों पर नरमी की चादर बिछाने की एक बार फिर कोशिशें होंगी. भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन अपने पाकिस्‍तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे. पढि़ए कहां होगी मुलाकात और क्‍या होगा मुद्दा...


यूएन में भाग लेने पहुंचेंगेदोनों नेता संयुक्त राष्ट्र की आम सभा के 68वें सत्र में भाग लेने न्यूयार्क पहुंच रहे हैं. दोनों की मुलाकात 29 सितंबर की सुबह में होगी. इस बीच पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शरीफ और उनके भारतीय समकक्ष की बहुप्रतीक्षित और व्यापक चर्चित बैठक का कार्यक्रम मैनहटन होटल में सुबह के नास्ते पर रखा गया है, जिसकी  भारतीय प्रधानमंत्री मेजबानी करेंगे. हालांकि, सुबह के नास्ते पर दोनों नेताओं की बैठक की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ‘द न्यूज’ में प्रकाशित रपट में यह भी कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच अकेले बातचीत के अलावा प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता भी होगी.मंगलवार को पहुंच रहे न्यूयार्क
नवाज शरीफ मंगलवार को न्यूयार्क पहुंच रहे हैं और यह उनका अंतिम बड़ा काम है. मनमोहन बुधवार को वाशिंगटन पहुंचेंगे. वहां वह ह्वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से दोपहर के भोजन पर मिलेंगे उसके बाद न्यूयार्क आएंगे.  भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि दोनों देशों के रिश्ते काफी तनावपूर्ण हैं. यह बैठक पिछले दो साल से दोनों पड़ोसी देशों के रिश्तों में जारी गतिरोध को तोडऩे का काम करेगी. नवाज शरीफ का मानना है कि भारत के साथ शांति की मुहिम के लिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे ताकि दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच रिश्ते सामान्य हो पाएं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh