जानते हैं आप! पेमेंट और इंश्योरेंस के साथ ढेरों फायदे दे रही है पीएम इंटर्नशिप स्कीम
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। स्टडीज कंप्लीट करने के बाद अब आप भी किसी अच्छी कंपनी में इंटर्नशिप के बारे में सोच रहे हैं, तो एक बार पीएम इंटर्नशिप स्कीम के बारे में जरूर जान लें। इससे जुड़े फायदे आपकी हर तरह की जरूरत को ध्यान में रखकर तय किए गए हैं।पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत इंटर्न को सरकार की ओर से 4,500 रुपये और कंपनी की ओर से 500 रुपये का मंथली एड यानी मासिक सहायता मिलेगी। यही नहीं, सरकार की ओर से उन्हें एकमुश्त 6,000 रुपये की अनुदान राशि भी मिलेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत हर इंटर्न को बीमा कवर भी मिलेगा, पर इसमें अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि....1 - आप इंडियन सिटीजन हों।2 - आपकी एज 21 से 24 साल के बीच हो
3 - आप किसी फुल टाइम डिग्री या कोर्स में बिजी न हों। हालांकि डिस्टेंस लर्निंग या ऑनलाइन कोर्स करने वाले यूथ अप्लाई कर सकते हैं।अब जानते हैं हाऊ टू अप्लाई- तो इसके ऑफिशियल पोर्टल pminternship.mca.gov.in पर लॉगइन करें। - पेज स्क्रॉल कर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- अब ई-केवाईसी और पर्सनल इंफॉर्मेशन, बैंक डिटेल, स्किल्स के साथ अपने सीवी को अपलोड करें। - आखिर में सब्मिट बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के बाद कंपनीज की एवलेबल इंटर्नशिप को सर्च करें और अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग अप्लाई करें। शॉर्टलिस्ट किए गए एप्लिकेंट्स से कंपनीज कॉन्टेक्ट करेंगी, और ऑनलाइन टेस्ट या इंटरव्यू के बाद आपका सिलेक्शन हो जाएगा।