संभल कर खेलें कैंडी-क्रश, लग सकती है गंभीर चोट
कैंडीक्रश से लगी गंभीर चोटअमेरिका में एक व्यक्ति के अंगूठे में कैंडीक्रश खेलने के दौरान गंभीर चोट लगने का मामला सामने आया है. एक रिपोर्ट के अनुसार यह व्यक्ति पिछले 8 हफ्तों से लगातार कैंडीक्रश गेम खेल रहा था. लेकिन इसी दौरान इसका अंगूठा घायल होना शुरु हो गया. डॉक्टर्स की एक टीम जब इस व्यक्ति के जख्मी अंगूठे की जांच कर रही थी तो वह यह सुनकर अचंभित हो गए कि व्यक्ति को अंगूठे में किसी तरह का दर्द ही महसूस नहीं हो रहा है. व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले 8 हफ्तों से कैंडीक्रश खेल रहा है और इस दौरान उसे किसी भी तरह का दर्द नहीं हुआ. डॉक्टर्स ने कहा कि इस मामले में स्मार्टफोन गेम ने एक डिजिटल दर्द निवारक के रूप में कार्य किया है. इस व्यक्ति का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कुछ हिदायतें जारी की हैं.
खुद पर ना सवार होने दें कैंडीक्रश
कैंडीक्रश के दीवानों को खास हिदायत देते हुए डॉक्टर्स ने कहा कि अगर आपको कैंडी क्रश खेलने की लत लग गई हो तो आपको अपने अंगूठे और उंगलियों की लगातार जांच करते रहना चाहिए. रिपोर्ट में सामने आया है कि वीडियो गेम की लत आपके अंगूठे में होने वाले दर्द को मानसिक रूप से बंद कर सकता है. सिर्फ 30 मिनट तक खेलेंअगर आपको कैंडीक्रश खेलना काफी पसंद है तो डॉक्टर्स के मुताबिक आपको एक दिन में अधिकतम 30 मिनट तक कैंडीक्रश खेलना चाहिए. इससे ज्यादा खेलने पर आपकी फिंगर्स को नुकसान पहुंच सकता है. खुद जांचे अपनी उंगलियों कोअगर आप लगातार कैंडीक्रश खेल रहे हैं तो अपनी फिंगर्स और थंब को खुद भी जांच सकते हैं. इसमें आपको यह देखना होगा कि कहीं लगातार खेलने की वजह से आपका अंगूठा सुन्न तो नहीं पड़ रहा है.