2017 में लांच होंगी ये कारें, खरीदने जा रहे हैं तो एक नजर में देखें इनके फीचर
1- मारुति सुजुकी डिजायरमारुति सुजुकी की डिजायर कार उन कारों में से एक है जिसने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया है। अच्छे माइलेज के साथ कार के रखरखाव का खर्च भी बेहद कम है। कंपनी अभी तक कारों की 13 लाख 81 हजार यूनिट्स बेच चुके हैं। डिजायर में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर का डीजल इंजन लगा हुआ है। दोनो ही इंजन ऑटोमेटेड मेनुअल ट्रांसमिशन पर चलते हैं। 4 स्पीड ऑटोमेटिक गेयरबॉक्स सिर्फ पेट्रोल मॉडल में मौजूद हैं। नई डिजायर में कंपनी ने सेफ्टी फीचर दिया गया है। नई मारुति डिजायर की बुकिंग शुरु हो गई है। कार 16 मई 2017 को लॉन्च होगी।
शेवरले बीट कंपनी की धुआधार बिकने वाली कारों में से एक है। कंपनी ने इस कार का प्रोडेक्शन बंद करने के बाद रिलॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी भारत में पुणे में अपना प्लांट लगा रही है। नई बीट में सब कुछ बदला हुआ नजर आयेगा। 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ 1.0 लीटर डीजल इंजन के दो ऑप्शन मौजूद हैं। इंजन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर आधारित हैं। डीजल कार में 5 स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन है। कार में एंड्रायड ऑटो कनेक्टविटी जैसी सुविधायें भी उपलब्ध होंगी। कार में फ्रांट एयरबैग के साथ ढेरों नये फीचर्स हैं। जो ग्राहकों को आकर्षित करेंगे।
Business News inextlive from Business News Desk