यूएस में टीनएजर्स भी खरीद सकेंगी प्रेगनेंसी पिल्स
अमेरिकी फूड और मेडिसिन एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने कहा है कि प्लान बी वन स्टेप (लेवोनोरगेस्ट्रल) अब मेडिकल कंसल्टेंट के बिना हर ऐज की वुमेन को बेचा जा सकता है. यह डिसीजन न्यूयॉर्क के अमेरिकी डिस्िट्रक कोर्ट के पांच अप्रैल को दिए उस ऑर्डर के बाद लिया गया है जिसमें कहा गया था कि ऐसे पिल्स को बिना ऐज बैन के सेल के लिए उतारा जाए. प्लान बी वन स्टेप को सबसे पहले जुलाई 2009 में मंजूरी मिली थी, उस दौरान 17 साल या उससे अधिक ऐज की वुमेन इसे बगैर मेडिकल कंसल्टेशन सलाह के खरीद सकती थी, लेकिन 17 साल से कम ऐज की वुमेन के लिए मेडिकल कनसल्टेशन जरूरी था. हालिया मंजूरी के बाद अब एबॉर्शन करने की कपैसिटी वाली हर वुमेन इसे खरीद सकती है.
प्लान बी वन स्टेप एक एमरजेंसी प्रेगनेंसी पिल्स है जो अनसेफ फिजिकल रिलेशन और प्रेगनेंसी मैथड की विफलता के बाद प्रेगनेंसी के चांस को कम करती है. एफडीए ने बताया कि प्लान बी वन स्टेप एक बार लेने वाली गोली है जो अनसेफ फिजिकल रिलेशन बनने के तीन दिन के भीतर जल्द से जल्द लेने पर प्रेगनेंसी के चांस कम करती है.