कुछ इस तरह से होता है काला जादू
Kushabhadra River, ओडिशा
भारत की ये काफी पिछड़ी जगह है जहां पर तांत्रिकों ने काले जादू का अच्छा खासा कारोबार फैला रखा है। यहां पर रहने वालों को किसी भी तरह की मुसीबत आती है तो बस यही बताया जाता है कि उसके ऊपर बुरी आत्मा का साया आ गया है। यहां पर तमाम तांत्रिक दावा करते है कि उन्होंने कई लोगों के शरीर में घुसकर इन बूरी आत्माओं का खात्मा किया है। अब इसके पीछे क्या सच्चाई ये तो कहना मुश्िकल है। लेकिन जब हाल ही में पुलिस ने इन तांत्रिको की जगह पर छापे मारे तो उनको दर्जनों में नर मुंड़े औ हड्डियां मिली।
Moghulpura, Chatrinaka, and Shahlibanda, ओल्ड हैदराबाद
हैदराबाद के इस इलाके में काला जादू और अंधविश्वास के नाम पर अनेक गैरकानूनी काम होते हैं। यहां पर जालसाज, लोगों के डर का उपयोग अपने धंधे को चमकाने में करते हैं। अपने अन्दर दिव्य शक्तियां होने का दावा करके ये ढोंगी बाबा अपना गोरखधंधा चलाते हैं। अकसर लोग अपने वैवाहिक जीवन से जुड़ी और बीमारियों से जुड़ी समस्याओं को लेकर यहां जाते हैं।
Nimtala Ghat, कोलकाता
इस जगह को काले जादू का गढ़ कहा जाता है। बताया जाता है कि यहां पर आधी रात में अघोरी जलती हुई चिता के पास जाते है और उसको बुझाकर बचे हुए मांस को खाते है। इसके बाद वो काली मां की पूजा करते हैं और अपने अंदर दिव्य शक्तियों को जगाते है। इसके लिए वो पूरी रात तपस्या करते हैं।