Luck हो तो Pius Heinz जैसा
जर्मनी के एक प्रोफेशनल पोकर प्लेयर पाइस हाइंज ने थक हारकर तय कर लिया था कि अब वो इस खेल को नहीं खेलेगा. हाइंज ने डिसीजन लिया था कि वो आगे पढ़ेगा. ठीक इसी समय उसकी किस्मत चमकी और उसने वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में दांव पे लगी 8.72 मिलियन डॉलर की रकम अपनी जेब में कर ली. हाइंज ने फाइनल में चेक रिपब्लिक के मार्टिन स्तास्को को हराया.
हाइंज ने वाशिंगटन पोस्ट को कहा कि फिलहाल मैंने सोचा नहीं है कि मैं इतने पैसे का क्या करुंगा. शायद मेरा परिवार कुछ शानदार गिफ्ट पाने वाला है. हाइंज ने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल है. मैं पिछले कुछ समय से परेशान चल रहा था. मैंने पोकर को छोड़ने की तैयारी भी कर ली थी. मुझे तो अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि मैं 8.72 मिलियन डॉलर जीत चुका है.पहली बार वर्ल्ड सीरीज का फाइनल टीवी पर लाइव दिखाया गया था. फाइनल विजेता ने अपने भविष्य के कार्यक्रमों के बारे में भी कुछ बताने से इंकार कर दिया.