हुस्नी मुबारक का बेशकीमती सूट
हुस्नी मुबारक के कपड़ों के लिए इस्तेमाल होने वाली एक-एक पट्टी की कीमत करीब 10,000 पाउंड होती थी। इतना ही नहीं हर पट्टी पर उनका नाम 'हुस्नी मुबारक' भी उकेरा होता था।मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक जनता की गाढ़ी कमाई किस तरह अपने तड़क-भड़क और रहन-सहन पर खर्च करते थे, यह इसकी बानगी भर है. इसका खुलासा ब्रिटिश समाचार पत्र 'द सन' में प्रकाशित मुबारक के सूट के चित्रों से हुआ है। लंदन में उनका सूट बनाने वाली कम्पनी हॉलैंड एण्ड शेरी के मुताबिक मुबारक के सूट के लिए जिन पट्टियों का इस्तेमाल होता रहा है, उनमें से प्रत्येक की कीमत करीब 10,000 पाउंड है। ऐसे कपड़े की बुनाई में कम से कम तीन माह का समय लगेगा।
बताते चलें कि मिस्र में मुबारक के तीन दशक के शासन के खिलाफ जनविद्रोह भड़क गया था, जिसमें 300 से अधिक लोगों की मौत हुई। लेकिन जनता का आंदोलन अंतत: सफल हुआ और मुबारक ने 11 फरवरी को गद्दी छोड़ दी।