भारतीय किक्रेट टीम इसी महीने 2 टी-20 मैचों के लिए आयरलैंड दौरे के लिए रवाना होगी। इस दौरे के लिए राहुल त्रिपाठी का चयन हो गया है लेकिन राहुल तेवतिया इस दौरे के लिए सेलेक्ट नहीं हुए है।


मुंबई (आईएएनएस)। इस महीने के अंत में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 2 टी-20 मैच खेलने के लिए आयरलैंड दौरे पर जाएगी। इस टूर के लिए चयनकर्ताओें ने राहुल त्रिपाठी को चुना है, लेकिन राहुल तेवतिया इस दौरे के लिए नहीं चुने गए है। तेवतिया इस दौरे के लिए सेलेक्ट न होने से खुश नहीं है, उन्होनें ट्वीट करके कहा कि उम्मीदों से दर्द होता है। दोनों ही खिलाड़यों ने बीते आईपीएल सीजन में अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रर्दशन किया था। किसी सपने से कम नहीं
आयरलैंड दौरे के लिए चुने जाने के बाद त्रिपाठी ने खुशी जताते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत से उन्हें इनाम मिला है, उन्हें उम्मीद है कि उन्हें आगे भी टीम में शामिल होने का मौका मिलेगा। उन्होंने उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन पर और उनकी क्षमताओं पर विश्वास किया और उनके इस सपने को सच किया। राहुल त्रिपाठी के लिए आईपीएल का 15वां सीजन काफी सफल रहा। राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 158.23 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे। प्रर्दशन के बाद भी नहीं मिला मौका


राहुल तेवतिया को आयरलैंड दौरे के लिए टीम में जगह नही मिली है। तेवतिया ने इस साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस के लिए बेहतरीन प्रर्दशन किया था। 29 वर्षीय तेवतिया को 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कॉल-अप मिला था, लेकिन वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके। आईपीएल 2022 में तेवतिया ने गुजरात टाइटन्स के लिए कई बार एक फिनिशर की भूमिका निभाई थी। तेवतिया ने इस सीजन के 16 मैचों में 31 की औसत और 147.62 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे।

Posted By: Kanpur Desk