फेस्टिव सीजन कार मेकर्स के लिए अपना प्रॉडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का सबसे बेहतर वक्त होता है. बाजार भी इस वक्त स्पेशल ऑफर्स और डिस्काउंट्स से गुलजार हैं. अगर आप भी फेस्टिवल्स के इस सीजन में अपने घर नई कार लाने की सोच रहे हैं तो जरा नजर डालिए इन कुछ ‘वैल्यू फॉर मनी’ कार्स पर और चुनिए अपने लिए बेस्ट कार.

Hyundai i-Gen i20
यह कार लग्जरी और टेक्नोलॉजी दोनों का मिक्स है. इस सेडान का शानदार इंटीरियर इसकी बेहतरीन स्टाइल के बारे में काफी कुछ कहता है, यह कार एक पॉवर परफॉर्मेंस मशीन भी है जो कई नए फीचर्स से अपडेटेड है. आई20 में तीन इंजन ऑप्शंस आते हैं जिसमें पहला है 1.2 कप्पा पेट्रोल इंजन जिसमें डूअल वीटीवीटी मेकेनिज्म का यूज किया है जो 82.8 बीएसपी की पावर डिलीवर करता है. दूसरा इंजन ऑप्शन है हाई-टेक 1.4 यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन जो 88.7 बीएचपी पावर प्रोड्यूस करता है और तीसरा ऑप्शन है 1.4 गामा ऑटोमैटिक पेट्रोल इंजन जो 98.6 बीएसपी पावर प्रोड्यूस करता है. इन कॉर्स में सस्पेंशन के लिए मैकफेर्सन स्ट्रट का इस्तेमाल किया जाता है और इसमें स्टेब्लाइजर बार्स भी लगेे हैं जो स्टेबल राइड देते हैं.

Mileage: 21.9 kmpl
Rs.  5-7.5 lakh*

Nissan Micra XV Diesel
निसान ने अपनी हैचबैक कार माइक्रा को आज के मॉडर्न टाइम यंग एग्जिक्यूटिव्स को माइंड में रखकर डिजाइन की है.
यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों ही इंजन ऑप्शंस में अवेलेबल है और कई वेरियंट्स में आती है. इसका 1198 सीसी पेट्रोल इंजन 12-वॉल्व इंजन है, इसमें 3-सिलेंडर यूनिट का यूज किया गया है. डीजल इंजन 1461 सीसी का है जो 4000 आरपीएम पर 63.1 का बीएचपी प्रोड्यूस करता है और इसकी पीक टार्क 2000 आरपीएम पर 160 एनएम रहता है.

Mileage: 23.08 kmpl
Rs.  6,07,384*

Honda Amaze Diesel E
हाल ही में हॉन्डा ने इंडिया में अपनी पहली डीजल कार अमेज लॉन्च की थी और तभी से यह कंपनी ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बनी हुई है. इसकी सबसे बड़ी वजह है इस कार का बेहतरीन माइलेज. कार की खासियत यह है कि माइलेज के लिए इसकी परफॉर्मेंस से कॉम्प्रोमाइज नहीं किया गया है. इसमें 1.5 लीटर का आई-डीटेक इंजन यूज किया गया है जो 3600 आरपीएम पर 100 पीएस की पावर प्रोड्यूस करता है और 1750 आरपीएम पर इसका टार्क 200 एनएम रहता है. यह ‘सब-4 मीटर’ सेडान छह कलर टोन्स में अवेलेबल है. यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ही ट्रांसमिशन सिस्टम पर अवेलेबल है पर ऑटोमैटिक सिस्टम सिर्फ पेट्रोल वेरियंट के लिए है.
Mileage: 25 kmpl
Rs. 6,02,900*

Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive

 

Posted By: Surabhi Yadav