कहां से आ गए दुनिया भर में जहां-तहां इतने बड़े-बड़े गड्ढे!
जापान के फुकुवोका में हकाटा स्टेशन के करीब 8 नवंबर 2016 को ये सड़क अचानक धंस गई।
पढ़ें इसे भी : हम आपके लिए खोजकर लाए हैं प्रियंका गांधी के बचपन की तस्वीरें
ऑस्ट्रेलिया के क्विंसलैंड में एक घर के बैकयार्ड में हुआ ये बड़ा गड्ढा, जिसमें अपने आप भर गया है पानी। लोगो का ऐसा मानना है कि ये गड्ढा पानी की कोई लाइन फटने के कारण हुआ है।
28 जनवरी 2016 को ओरेगोन के हार्बर में करी काउंटी टाउन में राह चलते लोगों के बीच सड़क पर ये बड़ा गड्ढा हो गया।
9 नवंबर 2015 को मिसिसिपी की सड़क पर अचानक हुए इस बड़े गड्ढे में कई कारें गिर गईं।
13 सितंबर, 2015 का था वो दिन जब फ्रांस में ए75 हाईवे के बीचों-बीच ये सड़क धंस गई। लोगों का कहना है कि शुक्र है उस दौरान हाईवे पर जबरदस्त स्पीड के साथ कोई गाड़ी नहीं आ रही थी।
12 अगस्त, 2013 को फ्लोरिडा के क्लेरमॉन्ट में धंसी जमीन के इस हिस्से में गिर गया ये पूरा इतना बड़ा मकान ही।