क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाला वर्ल्‍ड कप 2015 का आधा सफर पूरा हो चुका है. इस दौरान कुछ टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं कुछ बड़ी टीमें फिसड्डी साबित हो गईं. पूल ए की इंग्‍लैंड हो या फिर पूल बी की पाकिस्‍तान इन टीमों ने अपने फैंस को निराश करते हुए बहुत ही खराब परफार्मेंस दी. हालांकि इस बार सबसे अच्‍छी बात फील्डिंग को लेकर रही. जिस टीम की फील्डिंग अच्‍छी रही उसने अपने विराधी को करारी शिकस्‍त दी. अब ऐसे में 'पकड़ो कैच जीतो मैच' का जुमला बिल्‍कुल फिट बैठता है. इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के प्‍लेयर्स ने शानदार फील्डिंग करके मैच का रुख बदल दिया. तो आइए देखें ऐसे ही शानदार कैचों की एक झलक...


Jeevan Mendis (Sri Lanka) - 14 फरवरी को क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में श्रीलंका और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे. इस मैच में श्रीलंकाई प्लेयर जीवन मेंडिस ने बाउंड्री लाइन के नजदीक कीवी बैट्समैन ब्रैंडन मैकुलम का बहुत ही शानदार कैच पकड़ा.
Preston Mommsen (Scotland) - 23 फरवरी को क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए स्कॉटलैंड के प्लेयर प्रिस्टन मोमसन ने बेहतरीन फील्डिंग का नमूना पेश किया. मोमसन ने इंग्लिश बल्लेबाज इयोन मोर्गन का बहुत ही जबर्दस्त कैच पकड़ा.
Craig Ervine (Zimbabwe) - जिंबाब्वे के क्रेग इरविन ने 15 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए वर्ल्ड कप का बेस्ट कैच पकड़ा. क्रेग ने एबी डिविलियर्स के हवाई शॉट को बाउंड्री लाइन पर उछलकर जबर्दस्त कैच लपका था.

Haris Sohail (Pakistan) - वर्ल्ड कप में जब भारत और पाकिस्तान आमने सामने होते हैं, तो इस मैच का रोमांच अलग ही होता है. 15 फरवरी को एडिलेड में इंडिया के अगेंस्ट खेलते हुए पाकिस्तानी प्लेयर हैरिस सोहेल ने सुरेश रैना का शानदार कैच पकड़ा.
Mohammed Shami (India) - 22 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका के अगेंस्ट खेलते हुए इंडियन प्लेयर मोहम्मद शमी ने शानदार फील्डिंग की. शमी ने बाउंड्री लाइन के नजदीक हाशिम अमला का जबर्दस्त कैच पकड़ा.
Daniel Vettori (New Zealand) - न्यूजीलैंड के प्लेयर डेनियल विटोरी ने 14 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार फील्डिंग की. विटोरी ने श्रीलंकन बैट्समैन एंजेलो मैथ्यूज का शानदार कैच लपका.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari