भारत से 375 मिलियन डाॅलर में मिसाइल खरीदेगा फिलीपींस, ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड करेगी तीन बैटरी निर्यात
मनीला (राॅयटर्स)। दूसरे विश्वयुद्ध के बाद फिलीपींस अपने देश के सैन्य बलों को आधुनिक बनाने की परियोजना पर काम कर रहा है। इसके लिए वह अगले पांच वर्षों में 5.85 बिलियन डाॅलर खर्च करेगा। खासकर हेलीकाॅप्टर और नौसेना पोत के आधुनिकीकरण पर काम करेगा। इसी के तहत भारत सरकार के साथ फिलीपींस ने सौदा किया है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड तीन बैटरी की आपूर्ति करेगा।ट्रेनिंग और मेंटेनेंस भी सौदे का हिस्साफिलीपींस के डेल्फिन लोरेंजाना ने शुक्रवार को फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि सौदे के तहत ब्रह्मोस एयरोस्पेस ट्रेनिंग और मेंटेनेंस पर भी ध्यान देगा। इसके साथ ही वह लाॅजिस्टिक सपोर्ट भी देगा। सौदे पर बातचीत 2017 में शुरू हुई थी लेकिन नोवल कोरोना वायरस महामारी के दौरान बजट एलोकेशन को लेकर इसमें देरी हो गई।