फिलीपींस में इन दिनों प्रकृति का कहर लोगों के जीवन में मातम बनकर छाया हुआ है. हैगुपिट नाम के इस समुद्री तूफान ने काफी भरी तबाही मचाई हुई. इससे करीब 27 लोगों की मौत हो गई है और हजारों की संख्‍या में लोग लापता हैं.

210 किमी प्रति घंटे है रफ्तार
फिलिपींस में आये तेज तूफान हैगुपिट से मरने वालों की संख्या 27 आंकडे को पार कर गयी है. हालांकि राजधानी मनीला में इस तूफान से किसी भी बड़े हादसे की खबर नहीं है. फिलिपींस रेडक्रॉस के अध्यक्ष रिचर्ड गॉर्डन ने मरने वालों की संख्या 27 बताई और कहा कि यह संख्या आर बढ़ सकती है. फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है. इसके अलावा इस तूफान में मरने वाले लोग सुदुर पूर्व के द्वीप समर के रहने वाले हैं. जहां पर हैगुपिट 210 किमी प्रति घंटे की स्पीड से टकराया था.
10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा
ताकतवर तूफान "हैगुपिट" से मध्य फिलीपींस में रविवार को इतनी तेज हवाएं चलीं कि पेड़, बिजली के खंभे उखड़ गए और संचार व्यवस्था ठप हो गई. इस तूफान से बचाने के लिए दस लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. हालांकि तूफान "हैगुपिट" उतना विनाशकारी नहीं प्रतीत हुआ जितनी तबाही पिछले साल आए "हेयान" ने मचाई थी. इसमें हजारों लोगों की मौत हुई थी.
संचार व्यवस्था ठप
अधिकारियों ने बताया कि तूफान की मार झेलने वाले कई क्षेत्रों में अभी संचार संपर्क कटा हुआ है. लिहाजा तबाही की तस्वीर अभी साफ नहीं है. उन्होंने बताया कि शनिवार रात पूर्वी तटीय शहर डोलोरेस से "हैगुपिट" के टकराने के बाद दस लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, सड़क के किनारों के ज्यादातर घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं. लोग भोजन और पानी की कमी से जूझ रहे हैं.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari