बाउंसर लगने से आज ही हुर्इ थी इस क्रिकेटर की मौत, वो 10 खिलाड़ी जिनकी खेल के दौरान गर्इ जान
1. फिलिप ह्यूज - 2014कानपुर। साल 2014 में फिलिप ह्यूज साउथ वेल्स के 22 वर्षीय गेंदबाज सीन एबोट की एक बाउंसर गेंद से चोटिल होकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस समय वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर घरेलू शैफील्ड शील्ड ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे। वह 63 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे कि एबॉट की एक बाउंसर गेंद से चोटिल होकर वह मैदान पर ही गिर गए। करीब 40 मिनट तक मैदान में ही उनका इलाज किया गया, लेकिन हालत नहीं में कोई सुधार हाने पर एयर एंबुलेंस से उन्हें सेंट विंसेंट अस्पताल पहुंचाया गया था और दो दिन बाद 27 नवंबर को उनकी मौत हो गई।2. डैरेन रैंडल - 2013
साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेटर रहे डेरेन रैंडल की भी बल्लेबाजी के दौरान जान चली गई थी। एक घरेलू मैच में डैरेन पुल शाॅट खेल रहे थे कि गेंद मिस हो गई और सीधे उनके सिर पर जाकर लगी। उनको अस्पताल के लिए ले जाया गया, मगर ये खिलाड़ी भी अस्पताल जाते हुए रास्ते में ही दुनिया से विदा हो गए। 3. जुल्फिकार भट्टी - 2013
घरेलू मैदान पर खेलते हुए पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को छाती पर एक बाउंसर लगा, जिसके बाद वे वहीं बेहोश हो गए। उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां वे मैच को बीच में छोड़ कर ही ज़िंदगी से हार गए। 4. रिचर्ड बेमोंट - 2012इंग्लैंड के इस फास्ट बॉलर को मैदान पर ही खेलते हुए हार्ट अटैक हुआ और वह वहीं गिर गए। उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 5. वसीम रजा - 2006वसीम रजा एक पाकिस्तानी क्रिकेटर थे, बाद में वह मैच रेफरी बन गए। हालांकि इनकी मौत भी क्रिकेट मैदान पर ही हुई। 54 साल की उम्र में सरे की तरफ से एक मैच खेलते हुए उन्हें हाॅर्ट अटैक आ गया था और वह दुनिया को अलविदा कह गए। 6. रमन लांबा - 1998पूर्व भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा ढाका में एक क्लब मैच खेल रहे थे। प्वाइंट पर फिल्डिंग करते वक्त बैट्समैन के बल्ले से निकली एक गेंद सीधे रमन के सिर पर लगी, जिसके बाद वह बेहोश हो गए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां रमन लांबा हमेशा के लिए मैदान और दुनिया छोड़ गए।7. इयाॅन फोले - 1993
इंग्लिश क्रिकेट इयान फोले जैसा दुर्भाग्यवश खिलाड़ी शायद ही कोई दूसरा हो। बाएं हाथ में चोट के चलते इयान ने क्रिकेट छोड़ दिया था मगर 1991 में उन्हें फिर से इंग्लिश टीम में खेलने का न्यौता मिला। मैदान में दोबारा वापसी इयान के लिए जानलेवा साबित हुई। 1993 में इयाॅन डर्बीशाॅयर की तरफ से एक घरेलू मैच खेल रहे थे। बल्लेबाजी के दौरान एक गेंद उनकी आंख के नीचे लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनको हाॅर्ट अटैक आ गया और दो दिन बाद ही उनकी मौत हो गई।8. विल्फ स्लैक - 1989इंग्लैंड के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रहे विल्फ स्लैक भी 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए। एक मैच के दौरान स्लैक चार बार बेहोश हुए थे। जब तक उनकी बीमारी का पता लगता वह दुनिया छोड़कर जा चुके थे।9. अब्दुल अजीज - 195917 साल का ये पाकिस्तानी खिलाड़ी पाकिस्तानी ट्रॉफी 'कायदे आजम' का फाइनल खेल रहा था कि एक बॉल इनके सीने पर आकर लगी और वह बॉल इनकी आखिरी बॉल साबित हुई। बॉल लगने के बाद ये वहीं गिर गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। 10. एंडी ड्यूकेट - 1942
इंग्लैंड के एंडी एक क्रिकेटर और फुटबॉलर थे। इस खिलाड़ी को अपने घरेलू मैदान लॉर्ड्स पर अचानक खेलते हुए हार्ट अटैक आ गया था। इससे पहले की कोई कुछ कर पाता इन्होनें दम तोड़ दिया।टेस्ट मैच में 40% गेंदें 'नो बाॅल' फेंक गया बाॅलर, अंपायर जान भी नहीं पायाटी-20 : गेंदबाज पति की हो रही थी पिटाई, तो बल्लेबाज पत्नी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीत ले आई