नहीं बढेंगे घरेलू सिलेंडर के दाम
महंगाई से दी राहतकेंद्र सरकार ने देश की जनता को मंहगाई से बचाने के लिए घरेलू सिलेंडर के प्राइस में किसी तरह की बढोत्तरी से इनकार किया है. पेट्रोलियम मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार के इस फैसले से जनता को अवगत कराया. इस फैसले के अनुसार केंद्र सरकार घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की संख्या में कोई कटौती नही करेगी. तेल और गैस उत्पादन जरुरीपेट्रोलियम मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश में तेल और गैस का उत्पादन में बढोत्तरी जरुरी है. हालांकि इसका बोझ किसानों और गरीबों पर नही पड़ना चाहिए. इसके लिए एक बेहतर कार्य नीति बनाने की जरुरत है. सरकार दे रही है ध्यान
पेट्रोलियम मिनिस्टर प्रधान ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें आम आदमी के लिए एक मुद्धा है और केंद्र सरकार इस पर पूरी तरह से ध्यान दे रही है। गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमतें 2006 से आउट ऑफ कंट्रोल रहीं हैं. बढ़ेंगे डीजल के दामघरेलू गैस के दामों को स्टेबल बनाए रखते हुए जहां एक तरफ सरकार ने लोगों को खुशी की सौगात दी है वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. डीजल की कीमतें 50 पैसे पर लीटर की दर से बढाई गई है.
Hindi news from Business news desk, inextlive