देश में पिछले कुछ दिनो से पेट्रोल के बड़ते दामों को लेकर काफी बवाल हो रहा है। ऐसे में अगर हम आप से कहें कि एक ऐसा देश भी है जहां पेट्रोल की कीमत मात्र 64 पैसे प्रति लीटर है तो हमे यकीन है कि आप हमे पागल कहेंगे। आप सोचेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है पर सच यही है जनाब। हम आप को उन पांच देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पेट्रोल की कीमत ना के बराबर है।
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Fri, 15 Sep 2017 10:48 AM (IST)
वेनेजुएलावेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत जानने के बाद शायद आप अपना वाहन लेकर वहीं से पेट्रोल भरवाने की सोचें पर ऐसा हो नहीं पाएगा। वेनेजुएला में 64 पैसे में एक लीटर पेट्रोल मिलता है। भारी आर्थिक तंगी और राजनीतिक उथल पुथल के दौर से गुजर रहे वेनेजुएला में दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है।
अल्जीरियायह दुनिया का दसवां सबसे बड़ा देश है। यहां पेट्रोल की कीमत मात्र 20.51 रुपए प्रति लीटर है। पुराने समय में अल्जीरिया को सल्तनत नोमेडिया कहा जाता था। 80% से 90% अल्जीरिया सहारा रेगिस्तान में बसा हुआ है। यहाँ मुख्यतः तीन भाषाए बोली जाती है। अरबिक, फ्रेंच और बर्बर।
Business News inextlive from Business News Desk
Posted By: Prabha Punj Mishra