लगातार दूसरे दिन वाहन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई। देश की राजधानी नई दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 90.78 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कच्चे तेल के भाव बढ़ने के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़ोतरी नहीं की है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। मुंबई में शनिवार को पेट्रोल 97.19 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 92.77 रुपये प्रति लीटर तथा कोलकाता में 90.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 88.20 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 86.10 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 83.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।राज्यों में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लंबे समय से पेट्रोल कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। वाहन कीमतों में बढ़ोतरी आम आदमी के बजट को काफी हद तक प्रभावित करता है। महामारी के दौरान काफी लंबे समय के बाद पेट्रोल-डीजल कीमतों में बुधवार तथा बृहस्प्तिवार को बदलाव किया गया था। कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के बावजूद तेल कंपनियों ने पेट्रोल के भाव नहीं बढ़ाए हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh