तेल कंपनियों ने फरवरी की शुरुआत से अब तक 14 बार ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस साल 26 बार कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 7.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.60 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में रोजाना उतार-चढ़ाव की वजह से देश में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं। ऐसे में देश की राजधानी नई दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल के भाव 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 81.47 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं। पिछले 14 दिनों से ईंधन कीमतों में बदलाव नहीं किए गए हैं।फरवरी से 14 बार ईंधन कीमतों में बढ़ोतरीदेश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। हालांकि इससे देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर से नीचे नहीं आ सके हैं। फरवरी की शुरुआत से अब तक कच्चे तेल की कीमतों में 7 डाॅलर प्रति बैरल से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा अब तक 14 बार ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी की है।इस साल पेट्रोल 7.46 रुपये प्रति लीटर महंगा
दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 4.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट में 4.34 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है। वर्तमान में कच्चे तेल की कीमत 69.2 डाॅलर प्रति बैरल है। 2021 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 26 बार बढ़ोतरी हो चुकी है। यानी इस साल पेट्रोल 7.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.60 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh