लगातार चौथे दिन नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के रेट, मंगलवार को सस्ती हुई थीं वाहन ईंधन की कीमतें
नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 90.56 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मंगलवार को यहां पेट्रोल 22 पैसे तथा डीजल 23 पैसे सस्ता किया गया था। तेल कीमतों में ये बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट की वजह से किए गए थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के भाव चढ़ेतेल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल कीमतों के भाव स्थिर कर दिए हैं क्योंकि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव उछल कर एक बार फिर से 65 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच चुके हैं। इंटरनेशनल मार्केट में इससे पहले कच्चे तेल के भाव 60 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर थे। शनिवार को भी देश भर में तेल के भाव स्थिर बने रहे।कई शहरों में प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये पार
मुंबई में पेट्रोल 96.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल के रेट 87.96 रुपये प्रति लीटर है। हालां कि यहां प्रीमियम पेट्रोल के भाव अब भी 100 रुपये प्रति लीटर पार ही है। देश के कुछ अन्य शहरों में भी प्रीमियम पेट्रोल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर पार है। पिछले 24 दिनों में पहली बार 24 तथा 25 मार्च को तेल कंपनियों ने तेल कीमतों में कटौती की थी।