लगातार चौथे दिन महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, तुरंत पेट्रोल कीमतों में राहत की उम्मीद नहीं
नई दिल्ली (एएनआई)। देश में पेट्रोल तथा डीजल के रेट में शनिवार को लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी की गई। 35 पैसे की वृद्धि के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल का रेट बढ़ कर 107.24 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल का भाव 95.97 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। मुंबई में नई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 113.12 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 104.00 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।हर राज्य में पेट्रोल कीमत अलगबढ़ोतरी के बाद कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 107.78 रुपये में तथा डीजल 99.08 रुपये में मिल रहा है। इसी तरह चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का रेट 104.22 रुपये तथा डीजल का भाव 100.25 रुपये पहुंच गया है। बढ़ोतरी के बाद देश के राज्यों में पेट्रोल तथा डीजल के भाव में अंतर दिख सकता है क्योंकि हर राज्य में वैट की दर अलग-अलग है।तेल उत्पादक देशों से हो रही बात
देश में पेट्रोल कीमतें निकट भविष्य में कम होती नहीं दिख रही हैं। केंद्र सरकार कुछ तेल निर्यातक राष्ट्रों से मांग तथा आपूर्ति के मुद्दे पर बात कर रही है। हालांकि इसके बावजूद तुरंत पेट्रोल कीमतों में राहत की संभावना नजर नहीं आ रही है। सोमवार को एएनआई से एक सूत्र ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय पेट्रोल कीमतों को लेकर चिंतित है तथा मांग व आपूर्ति के मुद्दे पर बड़े तेल उत्पादक देशों से बात की है।विभिन्न देशों के ऊर्जा मंत्रालय से बातसूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय ने कच्चा तेल का उत्पादन करने वाले विभिन्न राष्ट्रों के ऊर्जा मंत्रालय से बातचीत की है। इन देशों में सऊदी अरब, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, रूस तथा अन्य शामिल हैं। इन देशों से तेल कीमतों को लेकर मांग तथा आपूर्ति के मुद्दे पर चर्चा की बात है।