Petrol diesel price today : फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम सीएनजी भी हुई मंहगी
नई दिल्ली (एएनआई)। 16 दिनों में ईंधन की कीमतों में 14 वीं बार बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही ईंधन की कीमतों में अब तक कुल बढ़त 10 रुपये प्रति लीटर की हो चुकी है। देश की राजधानी में पेट्रोल आज 105 रुपये को पार कर गया, जबकि मुंबई में यह 120 रुपये को पार कर गया। कीमतों में नयी बढ़ोतरी के साथ, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में 84 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल 85 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 104.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। साथ ही सीएनजी की कीमत गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए 69.18 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। लेकिन गुरुग्राम में इसकी कीमत 74.94 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।विपक्ष सरकार पर बना रहा दबाव
केंद्रीय पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को लोकसभा में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर केंद्र सरकार का बचाव किया । उन्होनें बचाव करते हुए कहा कि भारत ने केवल "केवल 5 प्रतिशत" का बदलाव किया है। उन्होनें कहा कि भारत में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी अन्य देशों में कीमतों में बदलाव का 1/10वां हिस्सा है। अप्रैल 2021 और मार्च 2022 के बीच गैसोलीन (पेट्रोल) की कीमतों की तुलना में, अमेरिका (यूएसए) में कीमतों में 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कनाडा में 52 फीसदी, जर्मनी में 55 फीसदी, यूनाइटेड किंगडम (यूके) में 55 फीसदी, फ्रांस में 50 फीसदी, स्पेन में 58 फीसदी, लेकिन भारत में केवल 5 फीसदी की है । हालांकि, ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग को लेकर विपक्ष सरकार पर दबाव बढ़ा रहा है।कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछालअंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल को देखते हुए कीमतों में और इजाफा होना तय है। इसका अन्य वस्तुओं की कीमतों पर भी प्रभाव पड़ेगा। इस बीच, ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी विरोध अभियान 'महंगाई मुक्त भारत अभियान' कल समाप्त होगा, जिसके तहत वह देश भर में रैलियों और मार्च का आयोजन कर रही है। अभियान की शुरुआत 31 मार्च को हुई थी।