Pervez Musharraf Death: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के निधन पर पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि हम अल्लाह के हैं और हम सभी को उसी के पास लौटना है। 2016 से दुबई में रह रहे मुशर्रफ का रविवार को निधन हो गया।

लंदन (एएनआई)। Pervez Musharraf Death : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सेना के पूर्व प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के निधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हैशटैग परवेज मुशर्रफ के साथ लिखा कि "हम अल्लाह के हैं और उसी के पास हम लौटेंगे।" 2016 से दुबई में रह रहे मुशर्रफ का रविवार को निधन हो गया। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को दफनाने के लिए पाकिस्तान लाया जाएगा। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने उनके परिवार का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेना प्रमुख एमिलॉयडोसिस से पीड़ित थे, जो पूरे शरीर में अंगों और ऊतकों में एमिलॉयड नामक असामान्य प्रोटीन निर्माण के कारण होने वाली एक दुर्लभ बीमारी थी।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी सेना के पूर्व प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, "मैं जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। दिवंगत आत्मा को शांति मिले!"
पीटीआई नेता फवाद चौधरी
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता फवाद चौधरी ने भी परवेज मुशर्रफ के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, "परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया, वह एक महान व्यक्ति थे। हमेशा पाकिस्तान पहले उनकी सोच और विचारधारा थी, भगवान उन पर दया करे।"

पाक सेना की मीडिया विंग
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि अध्यक्ष संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) जनरल साहिर शमशाद, और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने पूर्व सेना प्रमुख के निधन पर हार्दिक शोक व्यक्त किया। सेना के मीडिया विंग ने कहा, "अल्लाह दिवंगत आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को शक्ति दे।"
पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, मुशर्रफ 1964 में पाकिस्तानी सेना में शामिल हुए थे। 1999 में पाकिस्तान में मार्शल लॉ लगाने के बाद उन्होंने मुख्य कार्यकारी का पद संभाला। परवेज मुशर्रफ ने 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।

Posted By: Shweta Mishra