अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो राहुल द्रविड़ से यह सीख लो
फैन से बात की:
राहुल द्रविड़ अपने प्रशंसकों का पूरा ख्याल रखते हैं। एक बार उनका एक प्रशंसक जो कैंसर से ग्रस्त था। उसने उनसे मिलने की इच्छा जताई। ऐसे में राहुल ने उसकी इस इच्छा का ख्याल किया। हालांकि राहुल उससे अस्पताल तो उससे मिलने नहीं पहुंच पाए लेकिन उन्होंने उससे स्काइप के जरिये वीडियो चैट किया। उन्होंने उससे अस्पताल न पहुंच पाने के लिए माफी भी मांगी।
किचन में पूरी हेल्प:
राहुल द्रविड़ इतने बड़े प्लेयर होने के बाद अपनी मां की किचन में पूरी हेल्प करते हैं। इसका उदाहरण 1999-2000 के करीब मिला। जब एक क्यूरा यूजर ने राहुल के पिता से बेंगलुरू में बात की। उस समय राहुल द्रविड़ गांधी इंटरनेशनल लेवल पर खेल रहे थे, लेकिन राहुल वह अपनी मां की पूरी मदद किया करते थे। जब भी घर पर ज्यादा मेहमान होते, राहुल मां के साथ खाना सर्व कराते थे।
इस पाकिस्तानी ने तो विराट कोहली को भी पछाड़ दिया
फैमिली के लिए समय:
राहुल अपने इस बिजी शेड्यूल में अपनी फैमिली और बच्चों के लिए पूरा टाइम निकालते हैं। उन्हें बच्चों को स्कूल से पिक करना काफी अच्छा लगता है। एक बार एक मैच प्रीव्यू में वह कुछ देर से पहुंचे। वहां पर लेट के कारण में उन्होंने बताया कि उनके बच्चे की वजह से उन्हें देर हो गयी। उनको स्कूल से पिक करना अच्छा लगता है। शहर में होने की वजह से वह इसे मिस नहीं कर सकते थे।
पढ़ें इसे भी : 2017 में विराट कोहली को मिलेंगे ये चैलेंज, दिखाना होगा दम