Perfume Day 2020: वैलेंटाइन वीक के जश्न के बाद एंटी-वैलेंटाइन वीक शुरू होता है। वैलेंटाइन के ठीक उल्टा करते हुए एंटी-वेलेंटाइन वीक प्यार और रोमांस से जुड़ी निगेटिव फीलिंग्स को सेलिब्रेट करने के बारे में है। एंटी-वेलेंटाइन वीक 15 फरवरी को स्लैप डे के साथ शुरू होता है और ब्रेकअप डे के साथ 21 फरवरी को खत्म होगा। इस हिसाब से आज थर्ड डे है और इसे परफ्यूम डे के तौर पर मनाया जाता है।

कानपुर।Perfume Day 2020: परफ्यूम डे को आप एंटी वेलेंटाइन वीक में तीसरे दिन सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन आप अपने साथी के फेवरेट ब्रांड का परफ्यूम उसे गिफ्ट कर सकते हैं औऱ अगर उसे टीज करना चाहते हैं तो ठीक वही ब्रांड खरीद कर दे जो शायद वो नेक्स्ट डे खुद खरीद के लाया है, औऱ खुश करना चाहें तो वो दें जो खरीदना चाह रहा था पर ले नहीं पाया।

Kab Hai Perfume Day: जैसा की आप को पता है कि 17 फरवरी को थर्ड डे परफ्यूम डे होता है। तो इस बार परफ्यूम डे मंडे को पड़ रहा है। अब आपके पास मौका है कि परफ्यूम कौन सा या उसके अलावा क्या आप गिफ्ट कर सकते हैं।

Perfume Day 2020 Gift Ideas: वैसे तो परफ्यूम डे पर जाहिर है कि इस दिन परफ्यूम ही दिए जायेंगे। इसके बावजूद आप अपने पार्टनर की पसंद के हिसाब से सलेक्ट करके कुछ लेंगे तो बात ही क्या है। आप इस दिन उनका मूड बनाने के लिए कोई सडिक्टिव स्मेल वाला इत्र ले सकते हैं। ये भी देख सकते हैं कि उन्हें कौन सी खुश्बू ज्यादा पसंद है जैसे लैवेंडर, जैस्मिन या रोज। हो सकता है उन्हें परफ्यूम से ज्यादा डियो पसंद हों, या फिर वो स्प्रे की जगह ट्रेडीशनल इत्र लेना चाहें। इससे भी हट कर वो इस खास दिन पर अपने को ही नहीं अपने रूम को भी महकाना चाहें। अब चाहते हैं बुलाना करीब तो उन्हें खुश कीजिए और जाना चाह रहे हैं दूर तो उनका सबसे ना पसंदीदा परफ्यूम खुद भी लगाइये और उन्हें भी दीजिए।

Posted By: Molly Seth