आपने कौन-कौन से जानवर का दूध पिया है। जाहिर सी बात है कि आपमें से 80 प्रतिशत लोग कहेंगे गाय और भैंस का। बाकी बचे लोगों में से कुछ ने बकरी का दूध भी पिया होगा। वहीं क्‍या कभी आपने सुना है कि किसी ने कुत्‍ते का दूध पिया हो। आपका भी मन खराब हो गया न। अब जरा सोचिए कि किसी को टेस्‍टिंग के नाम पर दूध पिला दिया गया हो और उसके बाद उसे बताया जाए कि उन्‍होंने अभी-अभी कुत्‍ते का दूध पिया है तो उसके साथ क्‍या बीती होगी। आप भी देखना चाहते हैं ऐसे लोगों का रिएक्‍शन आइए देखें...।

ऐसा है पूरा वाक्या
ये पूरा वाक्या है लंदन की सड़क का। पशुओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली संस्था पेटा इसके लिए आगे आई। दरअसल पेटा की यूके इकाई ने एक सोशल एक्सपेरिमेंट किया। इस एक्सपेरिमेंट में पेटा के वॉलेंटियर्स ने लोगों को दूध पिलाया। यहां बड़ी और खास बात ये थी कि ये दूध कुत्ते का था। उनको बिना बताए टेस्टिंग के नाम पर ये दूध पिलाने के बाद उनसे उसके टेस्ट, रंग आदि के बारे में पूछा गया। किसी ने भी, किसी भी मायने में उसको बुरा नहीं बताया।
ऐसा रिएक्शन आया सामने
उन सभी लोगों के उसके स्वाद के बारे में बता देने के बाद उनके सामने उसका रहस्य खोला गया। उन्होंने उन लोगों को बताया कि उन सभी ने कुत्ते का दूध पिया है। अब क्या आप सोच सकते हैं कि जब उनको ये मालूम हुआ होगा कि उन्होंने कुत्ते का दूध पिया है, तो उनके साथ क्या हुआ होगा। किसी ने मौके पर ही उल्टी कर दी, तो किसी ने दूध का गिलास ही फेंक दिया। कोई जबरदस्त तरीके से झुंझुला गया, तो कोई तनतना के वहां से भाग खड़ा हुआ।

 


पढ़ें इसे भी : यह बिल्ली करती है घोड़े की सवारी, देखें वीडियो

आखिर में खोला रहस्य
वैसे पेटा के ब्लॉग के मुताबिक उन्होंने लोगों को कुत्ते का दूध नहीं पिलाया। वह सोया दूध था। ये पूरा वाक्या वीडियो में रिकॉर्ड भी किया गया। वीडियो के आखिर में पेटा ने लोगों से ये भी पूछा है कि गाय के दूध में और डॉग मिल्क में आखिर क्या अंतर है। वैसे पेटा की ओर से चलाए गए इस अभियान का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। अब तक करीब 60 लाख से भी ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। इसके अलावा 60 हजार से ज्यादा लोग इसको शेयर कर चुके हैं और 34 हजार से ज्यादा लोग इसको लाइक कर चुके हैं।
पढ़ें इसे भी : दादी मां हुईं वायरल! अपने नाती को सुलाते समय जा गिरीं उसी के पालने में
Weird Newsinextlive fromOdd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma