यहां 20 हजार रुपये में लोग खरीद रहे चैन की नींद
लैब में आइए और नींद घर ले जाइएस्लीपिंग डिसआर्डर यानी अनिद्रा एक गंभीर समस्या है। औसतन हर तीसरा आदमी इस बीमारी से पीड़ित है। पर्याप्त नींद न मिल पाने के कारण लोगों का स्वभाव भी चिड़चिड़ा हो जाता है। ऐसे में मॉर्डन स्लीपिंग लैब ही एक सहारा है। यहां लोगों को नींद खरीदनी पड़ती है। चैन की नींद पाने के लिए ये लोग 15 से 25 हजार रुपये तक खर्च करने को तैयार हैं। इन लैब में एक्सपर्ट और डॉक्टर्स नींद न आने का कारण पता करते हैं और फिर उसका हल निकालते हैं।
स्लीपिंग लैब में पेशेंट को रात 9 बजे के बाद बुलाया जाता है। उन्हें स्टैंडर्ड बिस्तर पर लेटाकर सोने को कहा जाता है। जिस समय व्यक्ित नींद ले रहा होता है। उनकी सांस, दिमाग और शरीर के अन्य हिस्सों की जांच की जाती है। पेशेंट के जागते ही मशीन अपनी रिपोर्ट दे देती है। स्लीपिंग एक्सपर्ट इस रिपोर्ट की जांच करके पेशेंट को नींद आने के बेहतर तरीकों के बारे में सलाह देते हैं। यह स्लीपिंग टेस्ट 90 परसेंट तक सही होता है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk