भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी को लागू हुए एक महीना हुआ है और इससे फ़ायदा हुआ है चीज़ें सस्ती हुई हैं। 'मन की बात' कार्यक्रम के 34वें संस्करण में मोदी ने कहा कि जीएसटी से अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ा है और इसने अर्थव्यवस्था को सहारा दिया है।

मोदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पिछले तीन साल से लगातार देश के हर कोने से उन्हें सुझाव मिल रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए। इस साल भी वे चाहेंगे कि लोग उन्हें सुझाव भेजें।

उन्होंने कहा कि एक देश, एक टैक्स के इस प्रावधान पर तहसील तक के स्तर के अधिकारियों ने काफ़ी मेहनत की है। इससे दुकानदार और उपभोक्ताओं में विश्वास बढ़ा है। जीएसटी से ईमानदारी की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है, यह सामाजिक अभियान है।

फ़ेसबुक पन्ने पर इसी मुद्दे पर #Kahasuni की और पाठकों से पूछा कि 'आप बताएं कि क्या-क्या सस्ता हुआ।'

अमित अमरेश ने लिखा, "मोदी जी ही इसका एक ऐप लॉन्च कर देते कि क्या-क्या सस्ता हुआ और क्या-क्या महंगा तो ठीक रहता। सब कुछ डिजिटल हो जाता और आपकी सफलता भी डिजिटल हो जाती।"

कार्तिक रैना लिखते हैं, "कुछ भी नहीं, सिर्फ़ इंसान की ज़िंदगी सस्ती हो गई है। 50-60 लोग मिलकर 2-3 इंसानों को मार देते हैं। किसान आत्महत्या कर रहा है और देश डिजिटल हो रहा है।"

बलदेव कुंद्रा ने लिखा, "जीएसटी से महंगाई कम नहीं होगी। ये कर चोरी पर लगाम लगा सकता है।"


इंसानियत कभी मर नहीं सकती, इन 10 तस्वीरों को देख नफरत करना भूल जाएगी दुनिया

 

मेराजुल हसन अल्वी ने लिखा, "लैम्बोरग़िनी नाम की कार सस्ती हो गई है। देखता हुँ कितने रुपये इकट्ठे कर लिए मैंने।।।कहीं वापस महंगी न हो जाए।"

अलवीर ख़ान ने लिखा, "चले थे रुपया और डॉलर बराबर करने। टमाटर और सेब बराबर कर बैठे।"

निखिल पवार ने लिखा, "भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में तो नहीं पता, लेकिन मेरा मंथली बजट बढ़ गया है।"

मधुर राज एन ने लिखा, "जीएटी खजाने और उद्योगपतियों के लिए फ़ायदेमंद है। इससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा।"

शमा सुंदर ने लिखा, "प्रधानमंत्री की मन की बात दुनिया के लिए एक संदेश है। हमें पूर्वाग्रह को अलग रखकर इस संदेश को लेना चाहिए।"

अल्पेश कुमार मेवादा ने लिखा, "प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सराहनीय है।"

तफाज़ुल आमिर ख़ान ने लिखा, "जीएसटी लागू करना महान क़दम है। इस कदम से हम जैसे ग़रीबों का विकास होगा।"

जानते हैं पैन के हैंडल पर क्यों बना रहता है गड्ढा, जानें ऐसी ही काम की 10 बातें

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra