पेले, माराडोना जैसे फुटबॉल के सितारों ने कोरोना वायरस से लड़ रहे चिकित्साकर्मियों के प्रति जताया सम्मान
रियो डी जनेरियो (आईएएनएस)। पेले, माराडोना और रोनाल्डो सहित 50 गलोबल फुटबॉल ने फीफा द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कोरोनवायरस वायरस की महामारी से निपटने के लिए काम करने वाले कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी है। ये वीडियो शनिवार को जारी किया गया था।
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियोकोरोनावायरस महामारी से चल रही ग्लोबल जंग में शामिल हेल्थ और दूसरे फ्रंटलाइन वॉरियर को सम्मान देने के लिए फीफा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस करीब डेढ़ मनट के वीडियो में फुटबॉल के प्रेजेंट और पास्ट के महानतम खिलाड़ी अपने अपने घरों से इन सभी ह्यूमैनिटी के हीरोज के ऑनर में तालियां बजाते नजर आ रहे हैं।अपने ऑफीशियल ट्वीटर हैंडल पर इसे शेयर करते हुए फीफा ने कैप्शन दिया है कि दुनिया भर में, चिकित्सा कर्मचारी और स्वयंसेवक जो हर दिन अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं ताकि वे मानव जाति की रक्षाकर सकें ऐसे रियल लाइफ हीरोज के लिए अनंत तालियां। इस वीडियों में पेले, माराडोना ओर रोनाल्डो जैसे तमाम स्टार प्लेयर शामिल हैं।
To all the health care workers and other professionals who keep working like true heroes, an infinite applause. #HumanitysHeroes taking the fight to #COVID19 #WeWillWin #FIFA
ℹ️👉 https://t.co/7ubVCNHvvJ pic.twitter.com/jsHyorFJDJ
वीडियो में शामिल प्लेयर्स में डेविड बेकहम, जियानलुगी बफन, कैफू, फैबियो कैनावेरो, इकर कैसिलास, जिनेदिन जिदान, कार्ली लॉयड और मार्ता, जैसे कई लोग हैं। बेकहम ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि बतौर फुटबॉल खिलाड़ी हमें अक्सर तालियों की गड़गड़ाहट सुनने का मौका मिलता है पर इस बार हमें मौका मिला है कि इनके जैसे कई लोगों के लिए अपनी भावनायें औऱ सम्मान दिखा सकें। बेकहम ने बयान की रक्षा के लिए अपनी जान को जोखिम में डालते हुए कहा। खिलाड़ियों ने कहा कि आप सभी मानवता के नायक हैं और हम यह दिखाना चाहते हैं कि सभी फ़ुटबॉल खिलाड़ी और उसके फैंस आपका और हर उस चीज का समर्थन करते हैं जो आप सभी का बचाव करने के लिए करते हैं।