पर्ल हार्बर नेवल शिपयार्ड में गोलीबारी : तीन की मौत, बाल-बाल बचे भारतीय वायुसेना चीफ
लॉस एंजिलस (एएफपी)। अमेरिका के एक नौसैनिक ने बुधवार को हवाई में पर्ल हार्बर नेवल शिपयार्ड में गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी और एक व्यक्ति को घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि बाद में हमलावर नौसैनिक ने खुद को भी गोली मार ली। उन्होंने बताया कि मारे गए दो लोग अमेरिकी रक्षा विभाग के कर्मचारी थे, जबकि इस हमले में घायल होने वाला तीसरा व्यक्ति भी रक्षा विभाग में ही काम करता है, उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है। बता दें कि घटना के समय भारतीय वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और उनकी टीम भी हवाई में पर्ल हार्बर नेवल शिपयार्ड में मौजूद थी। हालांकि, इस घटना से प्रमुख सहित भारतीय वायुसेना के सभी जवानों कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, सभी लोग सुरक्षित हैं।
छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी के जवान ने अपने पांच साथियों को उतारा मौत के घाट, बाद में खुद को भी मारी गोलीराष्ट्रपति ट्रंप को दी गई घटना की जानकारी
फिलहाल, पीड़ितों और हमलावर के नाम साझा नहीं किए गए हैं। इस घटना के बाद गवर्नर डेविड इगे ने ट्विटर पर कहा, 'मैं इस वक्त हवाई के लोगों के साथ खड़ा हूं और मैं इस त्रासदी और हमला से प्रभावित लोगों के लिए चिंता व्यक्त करता हूं।' इगे ने कहा कि व्हाइट हाउस ने आवश्यकतानुसार संघीय एजेंसियों से सहायता देने के लिए उनसे संपर्क किया है। वहीं, व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा, 'राष्ट्रपति को हवाई में जॉइंट बेस पर्ल हार्बर-हिकम में गोलीबारी के बारे में बताया गया है और हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं।' बता दें कि गोलीबारी की यह घटना स्थानीय समय के अनुसार बुधवार को दोपहर 2:30 बजे हुई।