BJP और PDP में बनी बात, मुफ्ती मुहम्मद सईद बनेंगे J&K के नये सीएम
2-3 दिनों में होगी आधिकारिक घोषणा
सूत्रों की मानें, तो J&K के नये सीएम के बारे में आधिकारिक एलान अगले 2-3 दिनों में हो जायेगा. वहीं इस घोषणा के बाद पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. मुंबई में एक हफ्ता बिताकर शुक्रवार को यहां लौटे पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद के एक निकटवर्ती सूत्र ने बताया कि दोनों दलों के बीच सभी विवादास्पद मुद्दों पर सहमति बन गई है. इसके अलावा पीडीपी के एक बड़े नेता ने बताया कि, दोनों दलों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बन गई है. जिसमें कि देश के संविधान के अनुच्छेद 370 के संबंध में दोनो पार्टियां राज्य के लोगों की भावनाओं का सम्मान करेंगी.
बीजेपी नेता ने भी की पुष्टि
वहीं इससे पहले इस मामले पर बोलते हुए भाजपा नेता जीवीएल नरसिंम्हा राव ने कहा था कि बीजेपी और पीडीपी के बीच बहुत सारी बातों पर अभी चर्चा चल रही है. जैसे ही अंतिम फैसला होता है इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. वहीं समझौते को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की कई मुलाकात हो चुकी है. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, नई सरकार के गठन के लिए भाजपा और पीडीपी का न्यूनतम साझा कार्यक्रम लगभग तैयार है. सूत्रों के मुताबिक केवल कुछ बिंदुओं पर पेंच फंसा हुआ था जिसे अब सुलझा लिया गया है.
जोड़-तोड़ की सरकार
आपको बता दें कि 87 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में किसी पार्टी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला. पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई, जिसे 28 सीटें मिलीं. वहीं भाजपा को 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीटें मिलीं. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी के पास 44 विधायक होने चाहिए.