पंजाब किंग्स के खिलाफ अहम मुकाबले में जीत हासिल करके दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में टाॅप 4 में इंट्री मार ली है। डीसी ने पंजाब को 17 रन से हराया। वहीं इस हार से पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 का 64वां मैच सोमवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली ने पंजाब को 17 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ रिषभ पंत के अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स टाॅप 4 में आ गई है। पंजाब के खिलाफ मैच में डीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।

मिचेल मार्श का अर्धशतक आया काम


दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका पहली ही गेंद पर लग गया था। ओपनर डेविड वार्नर डक आउट हुए। उसके बाद सरफराज खान और मिचेल मार्श ने अर्धशतकीय साझेदारी की। सरफराज 16 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मार्श टिके रहे। मिचेल ने फिर ललित यादव के साथ छोटी साझेदारी निभाई। ललित 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं मार्श भी 63 रन पर आउट हो गए। अंत में अक्षर पटेल ने 17 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। पंजाब के बल्लेबाज हुए ढेर

160 रन का लक्ष्य काफी बड़ा नहीं था। फिर भी पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवाते गए। शुरुआत में जाॅनी बेयरेस्टो और शिखर धवन ने थोड़े बहुत रन बनाए। मगर बेयरेस्टो के 28 और धवन के 19 रन पर आउट हो जाने से विकेटों की झड़ी लग गई। राजपक्षे 4, लिविंगस्टन 3 रन पर विकेट गंवा बैठे। मयंक अग्रवाल तो खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि आखिर में जितेश शर्मा ने 44 रन की पारी खेलकर जीत दिलाने की कोशिश की मगर वह नाकाम रहे और पंजाब की टीम 17 रन से चूक गई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari