चुनाव के इस माहौल में अब सेलेब्रिटीज भी इससे बच नहीं पा रहे हैं। कुछ दिन पहले महेश भट्ट की वाइफ और आलिया भट्ट की मदर सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट किए थे जो कई लोगों को पसंद नहीं आए। इस पर पायल रोहतगी ने सोनी राजदान के साथ-साथ उनकी बेटी आलिया भट्ट को भी खरी खोटी सुनाई है...


feature@inext.co.inKANPUR: एक्ट्रेस पायल रोहतगी, जिन्होंने हाल ही में एक वीडियो के जरिए सोनी और आलिया पर हमला बोला है। दरअसल, सोनी ने कहा था कि लोग वोट करते वक्त 2017 में हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुई जुनैद खान की हत्या के बारे में जरूर सोचें। इसपर पायल ने कहा कि सोनी गलत जानकारी दे रही हैं और सोसाइटी में नफरत फैला रही हैं। पायल ने कहा कि सोनी, जो एक ब्रिटिश नागरिक हैं, को ऐसी पोस्ट करने से पहले सच जानना चाहिए। उनका कहना था कि जुनैद की हत्या बीफ रखने की वजह से नहीं बल्कि ट्रेन में सीट को लेकर हुए झगड़े की वजह से हुई थी।आलिया ने कहा, 'मैं वोट नहीं कर सकती'
हाल ही में जब एक इंटरव्यू में आलिया से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर उनका क्या कहना है, तो वह बोलीं, 'मैं वोट नहीं कर सकती।' इसके बाद जब उनके बगल में बैठीं सोनाक्षी सिन्हा ने उनसे पूछा, 'पासपोर्ट?' तो उन्होंने हामी भरते हुए अपना सिर हिलाया। बता दें कि आलिया के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है क्योंकि उनकी मदर सोनी राजदान एक ब्रिटिश सिटिजन हैं।


'गेम ऑफ थ्रोन्स' का पहला एपिसोड रिलीज होने से पहले प्रियंका ने ऐसे किया 'जेठानी' को विश
'कभी नहीं सोचा था कि निक से शादी होगी', इस चीज से हुई थीं सबसे ज्यादा इंप्रेस2014 में भी एक्ट्रेस ने नहीं दिया था वोटइंडिया ड्यूल सिटिजनशिप को नहीं मानता है इसलिए उन्हें यहां वोट देने के लिए अपनी ब्रिटिश सिटिजनशिप छोड़नी होगी। 2014 लोकसभा चुनाव में भी आलिया के सामने यही सिचुएशन आई थी और तब उन्होंने कहा था कि वह अगली बार अपना वोटर आईडी कार्ड जरूर बनवा लेंगी।

Posted By: Vandana Sharma