फिर बढ़ा यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स
टोल टैक्स का हिसाब रखने वाली कंपनी जेपी इंफ्राटैक ने एक बार फिर यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल दरें बढ़ाने की घोषणा करते हुए 10 से लेकर 30 रुपये तक बढ़ोत्तरी कर दी है. यानि तीन महीनों के अंदर ही दूसरी बार छोल रेट रहवाइज कर दिए गए हैं.
नयी दरों में दुपहिया और तिपहिया वाहनों करे अब 165 के स्थान पर 175 रुपये देने होंगे. वहीं चार पहिए वाली गाड़ियों जैसे कार और जीप आदि को जहां पहले 330 रुपये देने होते थे अब 360 रुपये टोल देना होगा. व्यवसायिक उद्देश्य से इस्तेमाल होने वाले हल्के वाहनों की टोल दर भी 550 से बढ़ाकर 565 रुपये कर दी गयी है. हालांकि बसों, ट्रकों और दूसरे भारी वाहनों के टोल रेट में कोई परिर्वतन नहीं हुआ है.
इस साल जनवरी में ही टोल दरें बदली जा चुकी हैं जब उनमें 10 से 80 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से वृद्धि हुई थी. अब एक बार फिर दरों को बढ़ा दिया गया है. हालाकि इस बारे जेपी इंफ्राटेक का यही कहना है कि चेंजेस सरकार ने सलाना वृद्धि के जिन र्निधारित मानकों को बताया है उसी के अनुसार ही किए गए हैं और इसमें कोई भी अजीब बात नहीं है. करीब 165 किलोमीटर लंबा यमुना एक्सप्रेस वे आगरा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाला सड़क मार्ग है जिसका र्निमाण 2012 में किया गया था.