फ्रांस के पैट्रिक मोदियानो को मिला साहित्य का नोबेल
पेट्रिक मोदियानो को मिला नोबेल प्राइजफ्रांस में अपने नॉवल मिसिंग पर्सन के लिए बेहद फेमस राइटर पैट्रिक मोदियानो को नोबेल प्राइज कमेटी ने साहित्य के नोबेल के लिए चुना है. मोदियानो को मूडी, संक्षिप्त और सपनीली कहानियां लिखने के लिए जाना जाता है. मोदियानो ने विशेष रुप से नाजी दौर के समय में बसी कहानियां कही हैं. मोदियानो को अपने नॉवल मिसिंग पर्सन के लिए वर्ष 1978 में प्रिक्स गॉनकोर्ट अवार्ड भी मिल चुका है. मिसिंग पर्सन एक जासूस की कहानी है जिसकी याद्दाश्त खो चुकी है और वह अपनी याद्दाश्त वापस पाने के लिए कई तरह के प्रयासों को अंजाम देता है. ज्यादा फेमस नही हैं मोदियानो
मोदियानो को नोबेल मिलने पर दुनियाभर में लोग सरप्राइज हो रहे हैं. दरअसल पैट्रिक मोदियानो इंटरनेशनल लेवल पर कोई चर्चित नाम नही है. उनकी बुक्स को विदेशी भाषाओं में ट्रांसलेट भी नही किया गया है. हालांकि पैट्रिक के प्राइज जीतने के बाद कहीं से विरोध की खबरे सामने नही आ रही हैं. इस प्राइज के तहत मोदियानो को £700,000 का अवार्ड मिला है.
Hindi News from World News Desk