पांच साल पहले शेख मोहम्मद बिन जायद ने बच्चियों के ट्रीटमेंट के लिए पैसे देने का ऑफर किया था. वह आपस में जुड़े हुए ट्विन्स के स्पेशिलस्ट्स के साथ विजिट पर आए थे.


पटना में रहने वाली सबा और फरहा नाम की जुड़वा बहनें आम लड़कियों की तरह ही अपनी लाइफ को इंज्वाय करना चाहती हैं. 15 साल की इन लड़कियों का ख्वाब है कि भविष्य में ऐसा मुकाम हासिल करें जिससे सभी का सिर फक्र से उठ जाए, लेकिन उनके सपनों में बाधक भी उनका सिर ही है. दोनों बहनें जन्म से ही एक दूसरे से सिर से जुड़ी हुई हैं. पिता मोहम्मद शकील से उन दोनों का कष्ट नहीं देखा जा रहा है, इसलिए उनके लिए मौत की गुहार की है.कैसे कराएं इलाज


पटना में टी स्टॉल लगाने वाले मोहम्मद के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह अपनी बच्चियों का इलाज करा सके. हालांकि पांच साल पहले शेख मोहम्मद बिन जायद ने बच्चियों के ट्रीटमेंट के लिए पैसे देने का ऑफर किया था. वह आपस में जुड़े हुए ट्विन्स के स्पेशिलस्ट्स के साथ विजिट पर आए थे. उनके साथ अमेरिका के बेंजामिन कार्सन भी थे, जो यह इंवेस्टिेगेट कर रहे थे कि किस तरह से इस तरह से जुड़े हुए ट्विन्स को अलग किया जा सकता है. उस समय बच्चियों की हालत इतनी खराब नहीं थी. वे केकड़े की तरह जमीन पर खिसक-खिसक कर चल लेती थीं. वे साथ में बोर्ड गेम्स और बॉलीवुड मूवीज भी इंज्वॉय करती थीं.

It was very risky कार्सन की टीम ने पता लगाया कि दोनों बहने ब्रेन में मौजूद एक क्रूशियल ब्लड वेसल को सामूहिक रूप से शेयर कर रही हैं. साथ ही उनकी सिर्फ दो किडनी हैं, जो कि फरहा के शरीर में हैं. शकील ने बताया कि डॉक्टर्स ने बोला था कि उन दोनों को अलग करने के लिए छह ऑपरेशंस की जरूरत पड़ेगी. उसके बाद भी हो सकता है कि उनमें से किसी एक को ही बचाया जा सके. उसने डिसाइड किया कि वो कोई रिस्क नहीं लेगा और उसने प्रिंस के ऑफर को मना कर दिया था. आज पांच साल बाद बच्चियों की हालत बहुत ही बिगड़ चुकी है. शकील ने कहा कि उन बच्चियों को मर्सी किलिंग के लिए अलाउ कर देना चाहिए.जीने की तमन्नादोनों बहनों की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है. सिर्फ फरहा की किडनी पर डिपेंडेंसी होने के कारण उनका स्वास्थ्य गिरता जा रहा है. उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की भी शिकायत हो गई है. वे दोनों बच्चियां आगे जीना चाहती हैं. वे चाहती हैं कि उनकी जिंदगी भी दूसरे बच्चों की तरह हो, लेकिन जब उन्हें सिरदर्द होता है तो वे चिल्लाती हैं और मदद मांगती हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard