Pati Patni Aur Woh celebrity review 6 दिसंबर को मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म पति पत्नी और वो भी रिलीज हो रही है। फिल्म 1978 में आयी फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक है।

कानपुर। Pati Patni Aur Woh celebrity review इस हफ्ते रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है कार्तिक आर्यन, अन्नया पांडे और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म पति, पत्नी और वो। फिल्म के ट्रेलर और गाने फैंस को काफी पसंद आए हैं। ऐसे में सभी को इसके हिट होने का पूरा भरोसा है। फिल्म 1978 में आयी इसी नाम की फिल्म का रीमेक है, ओरिजनल फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता ने लीड रोल किए थे। उस फिल्म का डायरेक्शन बी आर चोपड़ा ने किया था।

#OneWordReview...#PatiPatniAurWoh: WINNER.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
Thoroughly entertaining contemporary adaptation of BR Chopra&यs classic... Well penned, well executed, well enacted [Kartik Aaryan, Bhumi, Ananya, Aparshakti, all in terrific form/twitter.com/hashtag/PatiPatniAurWohReview?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PatiPatniAurWohReview pic.twitter.com/voojytuQk2

— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2019


विनर है फिल्म
फिल्म का वन वर्ड रिव्यु करते हुए फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इसे विनर बताया है। उन्होंने फिल्म को साढ़े तीन स्टार दिए हैं। तरण के अनुसार फिल्म बेहद इंटरटेनिंग और ओरिजनल फिल्म का ईमानदार एडेप्शन है। फिल्म के तीनों लीड एक्टर्स की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा है कि अपने करेक्टर के साथ पूरा न्याय कर सके हैं, इसीलिए उन्होंने लोगों से फिल्म देखने की सिफारिश भी की है।
फिल्म की कहानी
पति, पत्नी और वो की कहानी है, कानपुर में रहने वाले चिंटू त्यागी (कार्तिक आर्यन) की जिंदगी की। चिंटू बचपन से अपने पिता के कंट्रोल में रहे और इंजीनियर बन गए। सरकारी नौकरी मिलने के बाद उन्होंने पिता के कहने पर ही वेदिका (भूमि पेडणेकर) शादी कर ली। सुखी शादी के 3 साल बीतने के बाद उनकी जिंदगी में तूफान बन कर आती है तपस्या( अनन्या पांडे), जो चिंटू त्यागी की पूरी लाइफ को ही उलट पुलट कर देती है।

Posted By: Molly Seth