Parliament Security Breach Update: लोकसभा में हुए सेक्योरिटी ब्रीच मामले में 8 कर्मचारी सस्पेंड, खामियां तलाशेगी ये जांच समिति
नई दिल्ली (आईएएनएस): Parliament Security Breach Update: 13 दिसंबर को लोकसभा में हुए सुरक्षा उल्लंघन के मामले में संसद के आठ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। संसद सूत्रों के अनुसार, आठ स्टाफ सदस्यों को बुधवार को बड़े पैमाने पर सुरक्षा चूक को देखते हुए निलंबित कर दिया गया। बुधवार को दो युवक लोकसभा में गेस्ट गैलरी से नीचे कूद गए और पीले रंग का धुआं भी पूरे सदन में उड़ाया। कई स्तरों पर खामियां उजागर होने के बाद आठ कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सदस्यों और विशेषज्ञों के साथ संसद सुरक्षा उल्लंघन की जांच का आदेश दे दिया है।
सुरक्षा में सेंध लगाने के कारणों और खामियों की जांच के लिए बनी एक्सपर्ट कमेटी
गृह मंत्रालय ने बताया है कि लोकसभा सचिवालय की रिक्वेस्ट पर, गृह मंत्रालय ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच का आदेश दिया है। सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के अंडर में एक जांच समिति गठित की गई है, जिसमें अन्य सुरक्षा के सदस्य, एजेंसियां और विशेषज्ञ शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने कहा कि जांच समिति संसद की सुरक्षा में सेंध लगाए जाने के कारणों की जांच करेगी, खामियों की पहचान करेगी और आगे की कार्रवाई को लेकर सिफारिश करेगी। मंत्रालय ने कहा कि समिति जल्द से जल्द संसद में सुरक्षा में सुधार के सुझावों समेत सिफारिशों के साथ अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। बता दें कि लोकसभा सचिवालय द्वारा गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर संसद की सुरक्षा समीक्षा की मांग करने के बाद जांच का आदेश MHA द्वारा दिया गया है।