पेरिस में पैंट पहन सकेंगी महिलाएं
फ्रांस की केपिटल पेरिस में वुमेंस को पैंट पहनने का अधिकार मिल ही गया. गवर्नमेंट ने मंडे को इसपर लगी पाबंदी हटा ली. वुमेंस के पैंट पहनने पर पाबंदी 200 साल से भी लगी हुई थी जिसे हटा लिया गया. वुमेन राइट्स की मिनिस्टर वलौड बेल्कासेम ने पाबंदी को आधुनिक फ्रांस के मूल्यों और कानूनों के खिलाफ बताया है.पैंट पहनने पर आती थी आफत1800 से लागू इस कानून के तहत पेरिस की वुमेंस को पैंट पहनने पर आपराधिक कार्रवाई का सामना करना पड़ था. यहां तक की पैंट पहनने के लिए किसी भी वुमेन को लोकल पुलिस परमीशन लेनी पड़ती थी. 2 बार हुआ कानून में संशोधन
इस कानून में 1882 और 1909 में संशोधन भी किया गया, लेकिन तब भी महिलाओं को पूर्ण अधिकार नहीं मिल सका. तब शर्त रखी गई कि यदि महिलाएं साइकिल या घोड़े पर सवार हैं उसी स्थिति में उन्हें पतलून पहनने की इजाजत दी जा सकती है. लेकिन अब उन्हैं पैंट पहनने की पूरी तरह से आजादी मिल गई है और इसके लिए उन्हें किसी से भी अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी.