फ्रांसीसी अभियोजकों ने कहा है कि पुलिस ने हाल में राजधानी पेरिस में गोलीबारी करने के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.


उनका कहना है कि ये व्यक्ति गोलीबारी के बाद जारी सीसीटीवी फुटेज में दिखाए गए हमलावर से मिलता जुलता है.पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति को पश्चिमी पेरिस में बॉइ-कोलंबो में पार्किंग मे एक गाड़ी से पकड़ा गया.संदिग्ध हमलावर ने सोमवार को एक अखबार और बैंक के दफ्तरों को निशाना बनाया था. इससे पहले उसने शुक्रवार को एक टीवी चैनल के दफ्तर में घुस कर दहशत फैलाई.'अगली बार नहीं छोड़ूगा'सोमवार से ही पुलिस हमलावर को पकड़ने के लिए सघन अभियान चली रही थी. शुक्रवार को बीएफएमटीवी के दफ्तर में घुसकर एक व्यक्ति ने वहां बंदूक की नोक पर रिसेप्शन एरिया को खाली कराया और कहा, “अगली बार, मैं आपको नहीं छोडूंगा.”सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि उसने वहां कुछ ही पल बिताए और उसके बाद वहां से चला गया.


सोमवार को संदिग्ध ने लिबरेशन अखबार के दफ्तर पर हमला किया और दो बार गोलियां दागीं जिसमें एक फोटोग्राफर गंभीर रूप से घायल हो गया.इसके दो घंटे बाद सोसिएते जेनेराल बैंक के मुख्यालय के बाहर गोलीबारी की घटना हुई. हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई.

इसके बाद एक कार का अपहरण किया गया और फिर बंदूक की नोक पर ड्राइवर को पेरिस के शैंप्स एलीसी इलाके में जाने को कहा गया. वहां जाकर संदिग्ध गायब हो गया था.

Posted By: Subhesh Sharma