साउथ पेरिस गोलीबारी में महिला पुलिसकर्मी की मौत, पूर्वी पेरिस में भी धमाका
साउथ पेरिस में गोलीबारीफ्रांस की राजधानी पेरिस में सैटायरिकल मैगजीन शार्ली एब्दो के ऑफिस पर आतंकी हमले के बाद साउथ पेरिस में फायरिंग की खबरें की पुष्टि हुई है. इस मामले में गोलियां चलाने एक शख्स ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी. इस शख्स ने सेमी-ऑटोमैटिक गन से गोलियां चलाई जिससे एक पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी को गोलियां लगी. इस हमले में महिला पुलिसकर्मी की मौत हुई है. पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाने के बाद हमलावर फरार हो गया है. सूत्रों के फ्रेंच पुलिस ने इस संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया गया है. पूर्वी पेरिस में मस्जिद के पास धमाकाइसके साथ ही पेरिस के पूर्वी हिस्से में एक मस्जिद के पास एक कबाब की दुकान पर धमाका होने की खबर आ रही है. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार इस धमाके में किसी के घायल होने की खबर नही हैं. लेकिन दुकान को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
संबंध स्थापित नहीं
फ्रांस की सुरक्षा एजेंसियां इन हमलों के पीछे जिम्मेदार लोगों और संगठनों को सामने लाने की कोशिश कर रही हैं. इस दिशा में शार्ली एब्दो के पत्रकारों को मारने वाले हमलावरों को ढूढ़ने के लिए फ्रांस पुलिस ने मेगा हंट कैंपेन शुरू किया है. लेकिन अभी तक यह तय नहीं किया जा सका है कि इन तीनों घटनाओं में किसी प्रकार का कनेक्शन है. हालांकि इन मामलों की इंवेस्टिगेशन जारी है. इसके साथ ही फ्रांस में सबसे उच्च स्तर का हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है.
Hindi News from World News Desk