पिछले दिनों पेरिस में एक हमलावर को उस समय गोली मार दी गयी थी जब वो एक पुलिस स्‍टेशन पर हमला करने के लिए उसमें घुसने का प्रयास कर रहा था। अब पता चला है कि वो शख्‍स जर्मनी के एक शरणार्थी शिविर में रहता था।


जर्मन पुलिस ने किया दावा फ्रांस की राजधानी पेरिस में गुरुवार को एक पुलिस थाने में हमला करने की कोशिश करने वाला आतंकी जर्मनी के एक शरणार्थी शिविर में रहता था। शनिवार को जर्मन पुलिस ने यह दावा किया है। पश्चिमी जर्मनी के रेकलिंगहाउसेन में शिविर की तलाशी के बाद पुलिस ने कहा कि हालांकि उनको ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं, जिससे दूसरे हमले के षड्यंत्र रचने की पुष्टि होती हो। मालूम हो, गुरुवार को उत्तरी पेरिस में एक थाने पर हमले की कोशिश करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। शार्ली अब्दो पर हमले की बरसी हुआ हमला


हमले का प्रयास कार्टून पत्रिका शार्ली अब्दो के कार्यालय पर हुए आतंकी हमले के ठीक एक साल बाद किया गया था। शार्ली अब्दो के कार्यालय पर पिछले साल किए गए हमले ने पूरे पेरिस को हिला कर रख दिया था। फ्रांसीसी जांचकर्ताओं ने शुक्रवार को कहा था कि संदिग्ध की पहचान उसके परिजनों द्वारा कर ली गई है। तारेक बेल्गासेम नामक वह व्यक्ति ट्यूनिशियाई नागरिक था।अभी सारे साक्ष्य नहीं हुए साझा

इस मामले की आगे की जांच के लिए जर्मन पुलिस, फ्रांसीसी अधिकारियों के सहयोग से आगे बढ़ रही है। लेकिन जांच प्रभावित होने के डर से पुलिस अभी कोई भी जानकारी साझा नहीं कर रही है। एक करीबी सूत्र ने बताया कि तारेक का जर्मनी के उक्त शिविर में पंजीकरण हुआ था।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth