Paris Olympics 2024: ओलंपिक का पहला मेडल कजाकिस्तान के नाम, जानें इंडियन शूटर्स कैसे रह गए पीछे
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Paris Olympics 2024: पेरिस 2024 ओलंपिक में कांपटीशन के पहले दिन कजाकिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड्ड टीम इवेंट में कजाकिस्तान ने जर्मनी को 17-5 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया। इंडियन शूटर्स रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता शनिवार को क्वालीफिकेशन राउंड में छठे स्थान पर रहने के बाद 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के मेडल मैचों में अपनी जगह पक्की करने में विफल रहे। अर्जुन और रमिता ने मजबूत प्रदर्शन के बावजूद टॅाप 4 से बाहर रहकर फिनिश किया। 30-30 शॉट के बाद, दोनों शूटर्सों ने कुल मिलाकर 628.7 का स्कोर बनाया। पहली और दूसरी टीमें गोल्ड मेडल मैच में प्रतिस्पर्धा करती हैं, और रैंकिंग में केवल टॅाप चार टीमें ही मेडल राउंड में आगे बढ़ती हैं। इस बीच, एलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह की दूसरी इंडियन टीम 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रही।
मेडल राउंड में ये टीमें पहुंची
चीन के हुआंग युटिंग और शेंग लिहाई ने क्वालीफिकेशन में टॅाप पोजीशन हासिल की, उसके बाद कोरिया के केयूम जिह्योन और पार्क हाजुन तथा कजाकिस्तान के एलेक्जेंड्रा ले और इस्लान सतपायेव का स्थान रहा। मेडल राउंड में पहुंचने वाली चौथी टीम जर्मनी की अन्ना जैनसेन और मैक्सिमिलियन उलब्रिच थी। कांपटीशन के दौरान, प्रत्येक शूटर्स ने तीस गोलियां चलाईं और टीम की स्थिति कुल स्कोर के आधार पर निर्धारित की गई। क्वालीफिकेशन राउंड से टॅाप दो टीमें गोल्ड के लिए कांपटीट करती हैं, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें कांस्य के लिए लड़ती हैं। टॅाप चार टीमें मेडल राउंड में आगे बढ़ती हैं। 10 मीटर एयर राइफल के लिए मिक्स्ड टीम मेडल मैचों में चीन (632.2), कोरिया (631.4), कजाकिस्तान (630.8) और जर्मनी (629.7) ने क्वालीफाई किया। भारत 1, 12वें (626.3) स्थान पर रहा, जबकि भारत 2 छठे (628.7) स्थान पर रहा।