Paris Olympic 2024: स्वप्निल का ओलंपिक में धमाकेदार डेब्यू, ब्रान्ज पर साधा निशाना,भारत की झोली में तीसरा मेडल
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक का आज है 6th डे है और इसके साथ ही एक बार फिर भारत का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। भारत के स्वप्निल कुसाले ने पुरूष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में ब्रान्ज पर निशाना लगाया है। आपको बता दें कि स्वप्निल नें पहली बार ओलंपिक में भाग लिया है और पहली बार में ही उन्होंने मेडल जीतने का सपना पूरा कर लिया है। इससे पहले भी भारत नें शूटिंग में ही दो मेडल जीते हैं। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भी भारत के लिए निशानेबाजी में मेडल जीता है।
स्वप्निल की जीत ऐतिहासिक
स्वप्निल ने डेब्यू के साथ ही मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। स्वप्निल ने ओलंपिक में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में 451.4 स्कोर के साथ आखिरी तक लड़ाई की और हार नहीं मानी। जिसके रिजल्ट में उन्होंने ब्रान्ज मेडल जीता। यह पहली बार है ,जब किसी खिलाड़ी ने डेब्यू के साथ ही मेडल जीता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
स्वप्निल की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा,स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन ! पुरूष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में ब्रान्ज मेडल जीतने पर बधाई ! प्रधानमंत्री ने आगे लिखा ,उनका प्रदर्शन खास रहा क्योंकि उन्होने खेल के दौरान बेहतर कौशल और लचीलेपन का परिचय दिया। इसके साथ ही वे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं,जिन्होंने इस कैटेगरी में भारत के लिए मेडल जीता है।
प्रत्येक भारतीय इस समय प्रसन्नता से भरा हुआ है।