लंदन नहीं, पेरिस है छात्रों के लिए सबसे अच्छा शहर
क्युएस शहरों की नई सूची के मुताबिक़ में लंदन शीर्ष स्थान पर जगह बनाने में दो अंकों से चूक गया.ब्रिटेन के दो शहरों मैनचेस्टर और एडिनबर्ग टॉप 50 में अपनी जगह बनाई.मैनचेस्टर को 29वाँ और एडिनबर्ग को 32वां स्थान मिला.'अद्वितीय नाइटलाइफ़'लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन ने कहा, "लंदन दुनिया भर से प्रतिभाशाली छात्रों को अपनी ओऱ आकर्षित करता है, यह हैरानी की बात नहीं है."
"हालांकि पेरिस की संस्थाओं ने ताज़ा क्युएस रैंकिग में बेहतर प्रदर्शन किया है. वहां के स्नातक छात्रों के रोज़गार की संभावनाएं और बेहतर जीवन स्तर में मिले उच्च अंकों ने पेरिस को एक बार फिर से दुनिया का 'बेस्ट स्टूडेंट सिटी' बना दिया है."पसंदीदा शहर
इस रैंकिंग में शामिल होने के लिए शहर की जनसंख्या 2,50,000 से ज़्यादा होनी चाहिए. इस शहर में विश्वस्तर की रैंकिंग वाले दो विश्वविद्यालय होने चाहिए. टॉप 50 शहरों के चयन की प्रक्रिया-दुनिया के टॉप 50 शहरों का चयन पाँच प्रमुख श्रेणियों के आधार पर किया जाता है.-विश्वविद्यालयों की संख्या और विश्व स्तर के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में उनकी स्थिति.-छात्रों का गुणवत्तापूर्ण जीवन स्तर-शहर के स्नातकों के बारे में नियोक्ताओं की राय-ट्यूशन फ़ीस, रहन-सहन की लागत, इलेक्ट्रानिक वस्तुओं की क़ीमतें और फास्ट फूड भी मानक बनते हैं-अंतरराष्ट्रीय छात्रों का अनुपात महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.दुनिया के लगभग 98 शहर इस मानक को पार करते हैं.जॉनसन बताते हैं, "लंदन, मैनचेस्टर और एडिनबर्ग सभी शहरों को छात्रों के अनुपात के लिए 90 से अधिक अंक मिले, यह दुनियाभर के छात्रों में ब्रिटेन की लोकप्रियता बताता है."उन्होंने कहा कि लंदन को विश्वविद्यालयों की रैंकिंग वाले मानक पर सबसे अधिक 100 अंक मिले, "यह लंदन को विश्व के उच्चस्तरीय रैंकिंग वाले विश्वविद्यालयों का शहर बनाता है."यूनिर्सिटी कॉलेज लंदन, इंपीरियल औऱ किंग्स कॉलेज लंदन दुनिया के विश्वविद्यालयों की टॉप 20 रैंकिग में शानमिल थे.पेरिस में पढ़ाई और रहना लंदन के मुकाबले सस्ता है. इस शहर के स्नातकों को नियोक्ता प्रमुखता देते हैं.
इस सूची में अमरीका के सबसे ज़्यादा शहर टॉप 50 में शामिल हैं. इसके बाद छह शहरों के साथ ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है. ब्रिटेन और कनाडा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आते हैं.