ISIS करेगा पेरिस और अमेरिका के मेट्रो स्टेशन में ब्लास्ट!
खुफिया विभाग ने दी जानकारी
हैदर अल अबादी ने बताया कि ये जानकारी उन्हें खुफिया विभाग से मिली है. जानकारी के मुताबिक ISIS अब अमेरिका और पेरिस के सब-वे सिस्टम में बॉम्ब ब्लास्ट की साजिश रच रहा है. यहां ब्लास्ट करके आतंकी संगठन इस बार एक साथ बड़ी संख्या में आबादी को निशाना बनाना चाहता है.
पश्चिमी देशों के नागरिक दे सकते हैं वारदात को अंजाम
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये वारदात इराक के नहीं, बल्कि अमेरिका और फ्रांस के आतंकी अंजाम देंगे जो फिलहाल इराक में ही हैं. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ये वारदात वो पश्चिमी देशों के नागरिक अंजाम दे सकते हैं जो कि घर वापस लौट रहे हैं.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
वैसे पहले भी ISIS अमेरिका और उसके सहयोगी देशों पर हमले की चेतावनी दे चुका है. ऐसे में इराक के पीएम की इस आशंका के बाद अमेरिका और उसके सहयोगी देश सतर्क हो गए हैं. साथ ही मेट्रो स्टेशंस की सुरक्षा भी कड़ी करने की खबरें मिल रही हैं.