जब बच्चों ने किए ये मजेदार और पैसे बचाने वाले जुगाड़, तो देखते रह गए लोग
रस्सी पर हैमलॉक की मदद से लटककर नदी या पहाड़ पार किया जाता है, लेकिल जब इस बच्चे को हैमलॉक नहीं मिला तो उसने रस्सी के जुगाड़ से ही लटकर नदी पार करने का जुगाड़ तैयार कर लिया।
छोटा हूं तो क्या हुआ, कोई ऐसी चीज नहीं, जो मेरी पहुंच में न हो। इस डंडे में सामान उठाने के लिए हुक और कपड़े उठाने के लिए वेलक्रो फिट कर दिया है।
ऐसा जुगाड़ वाला पर्सनल होम थियेटर सिस्टम तो पहली बार देखा है। वैसे एक बार तो इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। इसमें तो जरा भी खर्चा नहीं होगा।
पेपर कप से इस बच्ची ने जुगाड़ और बिना खर्चे वाला स्पीकर वूफर बना डाला है। बिना खर्चे के अपने फोन केा वूफर बनाना हो तो आप भी यह जुगाड़ ट्राई कर सकते हैं।