सेक्रेड गेम्स के गुरू जी या मिर्जापुर के माफिया डॉन किस रोल के लिए पंकज त्रिपाठी को करनी पड़ी मेहनत
नई दिल्ली (आईएएनएस)। बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक माने जाने वाले पंकज त्रिपाठी अपने लगभग हर रोल में शानदार रहे हैं। लॉकडाउन के चलते जब लोग अपने घरों में कैद हैं तो ऐसे में जाहिर है कि वो पंकज और उन जैसे वेब सीरीज और ओटीटी प्लेफार्म्स पर आ रहे प्रोग्रामों में काम कर रहे एक्टर्स लोगों के ज्यादा करीब हैं। ऐसे में हमने पंकज के शोज के बारे में जानने की कोशिश की है।
दो हैं सबसे मशहूर किरदारवैसे तो पंकज अपने हर रोल के लिए तारीफ के पात्र बने पर अगर उनके टॉप शोज की बात हो तो वेब सीरीज की दुनिया में उनकी दो खास भूमिकायें रही हैं। एक मिर्ज़ापुर में माफिया डॉन कालीन भैया और दूसरी सेक्रेड गेम्स में गुरुजी, दोनों परफार्मेंस को फैंस से जबरदस्त एप्रिशिएशन मिला।ऐसे में पर्सनली पंकज को यह चुनना मुश्किल लगता है कि दोनों में से कौन उनका फेवरेट है। पंकज ने 21 दिन के लॉकडाउन के बीच घर पर खाना बनाते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि यह दो बच्चों के बीच चयन करने जैसा होगा। दोनों ही किरदार उनके करीब हैं, और दोनों में ही उनको कड़ी मेहनत करनी पड़ी। दोनों ही उनके लिए काफी चैलेंजिंग भी रहे।
गुरूजी के लिए करनी पड़ी रिसर्च
फिर भी पंकज कहते हैं कि उन्हें गुरुजी के करेक्टर के लिए अधिक रिसर्च करना पड़ा क्योंकि कालीन भैया जैसे करेक्टर उन्होंने अपने पूर्वांचल में रहने के दिनों में देखे हैं। लेकिन वे दोनों करेक्ट में अंतर नहीं करते क्योंकि दोनों भूमिकाओं के लिए बहुत मेहनत की आवश्यकता पड़ी थी। मिर्ज़ापुर, अखण्डानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया एक माफिया डॉन है, जबकि सेक्रेड गेम्स में वह सत्ता के भूखे आध्यात्मिक नेता गुरुजी के रोल में नजर आये हैं।फेमली टाइम और राइटिंग दो चीजों में बिजी बहरहाल लॉकडाउन में पंकज को, जो एक पेशेवर शेफ भी है, अपने परिवार के साथ बिताने के लिए काफी समय मिल रहा है। उन्होंने बताया कि वह खाना पकाने में समय बिता रहे हैं, और पत्नी और बच्चों के साथ भी इंज्वॉय कर रहे हैं। इसके अलावा वे अपनी पत्नी मृदुला को घर के बने मास्क बनाने में मदद भी कर रहा हैं। साथ ही वो अपने अंदर के राइटर को भी मौका दे रहे हैं इस दौरान आने वाले थॉट्स को नोट कर रहे हैं।